नई दिल्ली: सिक्किम में सीमा पर चल रहे तनाव के बीच भारत ने चीन को कड़ा संदेश दिया है। भारत ने कहा है कि चीन ने अगर सड़क बनाई तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। भारत ने चीन पर समझौता तोड़ने का भी आरोप लगाया है। इस बीच सीमा पर तनाव को देखते हुए कैलाश मानसरोवर यात्रा रद्द कर दी गई है।
भारत ने चीन के सामने साफ कर दिया है कि सड़क बनाये जाने से स्थितियां बदल जाएंगी और इसका असर भारत की सुरक्षा पर पड़ सकता है। भारत ने आरोप लगाया कि भूटान-चीन-और भारत के बीच ये समझौता था कि कोई भी एकतरफा पहल नहीं करेगा लेकिन चीन ने सड़क बनाने का काम शुरू करके उस समझौते को तोड़ दिया है।
इस बीच चीन ने फिर से बातचीत की पेशकश कि है साथ ही शर्त रखी है कि यह बातचीत डोंगलांग से भारतीय सैनिकों की वापसी को लेकर होगी।