Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के वैश्विक आह्वान का किया समर्थन

भारत ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के वैश्विक आह्वान का किया समर्थन

भारत ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर व्यापक अध्ययन के वैश्विक आह्वान का समर्थन किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 28, 2021 13:58 IST
 भारत ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के वैश्विक आह्वान का किया समर्थन - India TV Hindi
Image Source : FILE  भारत ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के वैश्विक आह्वान का किया समर्थन 

नयी दिल्ली: भारत ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर व्यापक अध्ययन के वैश्विक आह्वान का समर्थन किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट और इससे जुड़े अध्ययन पर आगे कार्रवाई की जरूरत है। भारत का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के उस आदेश के ठीक एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर खुफिया एजेंसियों को अपनी जांच की गति तेज करने को कहा था।

अरिंदम बागची ने कहा कि कोविड 19 वायरस की उत्पत्ति पर ग्लोबल स्टडी का आयोजन इस दिशा में अहम कदम है। इस अध्ययन को आगे बढ़ाने और एक ठोस निष्कर्ष तक पहुंचने की जरूरत है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर चीन हमेशा से शक के घेरे में रहा है। चीन पर कोरोना को लेकर बहुत सारे तथ्य छिपाने के आरोप लगते रहे है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement