नई दिल्ली: भारत ने शराब कारोबारी विजय माल्या और ललित मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन से मदद मांगी है। भारत ने ब्रिटेन को इशारों-इशारों में कहा कि माल्या, ललित मोदी समेत भारतीय भगोड़ो और आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज करने की जरूरत है।
बुधवार को दिल्ली में हु्ई भारत-ब्रिटेन की तीसरी दौर की वार्ता में भारतीय पक्ष ने भगोड़े नीरव मोदी की लोकेशन के बारे में भी जानकारी मांगी। भारत सरकार ने ब्रिटेन सरकार से कहा कि उसकी जमीन कश्मीर या खालिस्तान अलगाववादियों को भारत के खिलाफ किसी भी गतिविधि में इस्तेमाल न करने दी जाए।
2 घंटे तक चली भारत-ब्रिटेन वार्ता से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, 'हमने ब्रिटेन के अधिकारियों से वॉन्टेड भारतीयों के प्रत्यर्पण में मदद की मांग की है। प्रक्रिया जारी है और हर कोई जानता है कि हमारी तत्परता की वजह से ही माल्या को यूके की कोर्ट में अपना वक्त और पैसा लगाकर प्रत्यर्पण का केस लड़ना पड़ रहा है।'
बता दें कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री में थेरेसा नवंबर 2016 में भारत आईं थीं, जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच यह वार्ताओं का दौर शुरू हुआ है।