Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोविड-19 से ठीक होने की दर 67.19 प्रतिशत, मृत्यु दर 2.09 प्रतिशत हुई: सरकार

कोविड-19 से ठीक होने की दर 67.19 प्रतिशत, मृत्यु दर 2.09 प्रतिशत हुई: सरकार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से एक दिन में सबसे ज्यादा पिछले 24 घंटे में कुल 51,706 लोग ठीक हो गए। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 05, 2020 17:48 IST
India's COVID-19 recovery rate rises to 67.19 pc; case fatality drops to 2.09 pc: Govt
Image Source : FILE India's COVID-19 recovery rate rises to 67.19 pc; case fatality drops to 2.09 pc: Govt

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से एक दिन में सबसे ज्यादा पिछले 24 घंटे में कुल 51,706 लोग ठीक हो गए। इससे बुधवार को संक्रमण से ठीक होने की दर 67.19 प्रतिशत हो गयी और मृत्यु दर गिरकर 2.09 प्रतिशत हो गयी। मंत्रालय ने बताया कि देश में 12,82,215 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और संक्रमण के मौजूदा मामले से दोगुना लोग स्वस्थ हो चुके हैं । वर्तमान में 5,86,244 संक्रमित मरीज हैं। यह कोविड-19 के कुल मामलों का 30.72 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने एक बयान में बताया, 'ज्यादा जांच, संक्रमित के संपर्क का तेजी से पता लगाने और उपचार को लेकर केंद्र की नीति की बदौलत स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है।' मंत्रालय ने कहा कि केंद्र और राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों की रणनीति को समन्वित रूप से लागू करने से कोविड-19 के मामलों में मृत्यु दर कम हुई है। मंत्रालय ने कहा, 'इसमें लगातार कमी आ रही है और अब यह 2.09 प्रतिशत है।' मंत्रालय ने कहा कि सरकारी और निजी क्षेत्र के एकजुट प्रयासों के कारण जांच बढ़ायी गयी और अस्पतालों के ढांचे को बेहतर बनाया गया। इससे पिछले 14 दिनों में ठीक होने की दर को 63 प्रतिशत से 67 प्रतिशत करने में मदद मिली। 

मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार (4 अगस्त) को लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के छह लाख से ज्यादा नमूनों की जांच गयी है। देश में अब तक 2,14,84,402 जांच की जा चुकी है। प्रति दस लाख आबादी पर 15,568 जांच की जा रही है। देश में प्रयोगशाला की संख्या भी बढ़ायी गयी है । वर्तमान में 920 सरकारी प्रयोगशाला और 446 निजी प्रयोगशाला हैं । देश में कोविड-19 के 52,509 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 19.08 लाख हो गयी है। सुबह आठ बजे तक ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 857 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 39,795 हो गयी है ।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement