Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Covid-19 की दूसरी लहर है ज्‍यादा संक्रामक, मगर घातक है कम

Covid-19 की दूसरी लहर है ज्‍यादा संक्रामक, मगर घातक है कम

अनंतिम रूप से, ऐसा लगता है कि समग्र मामला मृत्यु अनुपात (सीएफआर) दूसरी लहर में कम प्रतीत होता है।

Edited by: India TV News Desk
Published on: April 19, 2021 7:07 IST
India's 2nd Covid-19 wave more infectious, lower fatality- India TV Hindi
Image Source : PTI India's 2nd Covid-19 wave more infectious, lower fatality

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर 2020 में आई पहली लहर से अलग है, क्योंकि नए मामले बढ़ने की दर काफी अधिक है। लैंसेट कोविड-19 कमीशन इंडिया टास्क फोर्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि फरवरी से अप्रैल तक प्रतिदिन 10,000 से 80,000 नए मामलों की वृद्धि 40 दिनों से भी कम समय में हुई। पिछले सितंबर में इस सफर में 83 दिन लगे थे। दूसरा अंतर यह है कि सकारात्मक परीक्षण करने वाले कई और मामले स्पशरेन्मुख या हल्के रोगसूचक हैं, जिसके परिणामस्वरूप अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु दर अपेक्षाकृत कम होती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि स्पशरेन्मुख मामलों का उच्च अनुपात पूरी तरह से बेहतर संपर्क ट्रेसिंग (अधिक परिवार के सदस्यों, उदाहरण के लिए, परीक्षण किया जा रहा है) के कारण है। मार्च 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद से समग्र मामला मृत्यु अनुपात (सीएफआर) लगभग 1.3 प्रतिशत बताया गया है, जबकि 2021 की शुरुआत से वायरस का सामना करने वाले रोगियों के बीच सीएफआर 0.87 प्रतिशत से काफी कम है।

कोरोना वायरस: मांग पूरी करने के लिए सरकार ने उद्योगों को ऑक्सीजन आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाया

 

अनंतिम रूप से, ऐसा लगता है कि सीएफआर दूसरी लहर में कम प्रतीत होता है। फिर भी भारत में प्रतिदिन 664 मौतों की सूचना मिल रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मृत्यु संख्या संक्रमण दर में अंतर है और संक्रमण बढ़ने के रूप में वृद्धि होने की संभावना है। पिछले एक साल में 215 जिले ऐसे हैं जो एक समय में केस इन्फेक्शन के मामले में टॉप 10 प्रतिशत में शामिल रहे हैं।

लेकिन नौ जिले (चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, नासिक, नई दिल्ली, उत्तर 24 परगना, पुणे, ठाणे और सोलापुर) साल भर में शीर्ष 10 प्रतिशत का हिस्सा रहे हैं। दूसरी लहर भी अब तक भौगोलिक रूप से अधिक जटिल रही है। शीर्ष 50 प्रतिशत वाले जिलों की संख्या पिछले शिखर के समय 40 से अधिक से गिरकर वर्तमान में 20 से भी कम हो गई है, जो अधिक केंद्रित महामारी का संकेत है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वास्तव में अगस्त और सितंबर 2020 के दौरान पहली वृद्धि के दौरान शीर्ष 75 प्रतिशत मामलों के लिए जिलों की संख्या 60-100 थी, जबकि इस लहर के दौरान यह लगभग 20-40 जिले तक ही है।

दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर 'इमरजेंसी', 24 घंटे में कोरोना के 25 हजार से अधिक नए मामले आए

 

दिल्ली शकूरबस्ती, आनंद विहार में आएंगे 75 आइसोलेशन कोच

उत्तर रेलवे ने दिल्ली सरकार की मांग पर आनंद विहार टर्मिनल और शकूरबस्ती में दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए कोविड केयर सेंटर के रूप में 1,200 बेड के बराबर 75 आइसोलेशन कोच उपलब्ध कराए हैं। हल्के कोरोना मरीजों के लिए शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर 50 पूरी तरह से ऑपरेशनल कोविड केयर कोच (800 मरीजों की क्षमता वाले) रखे गए हैं, जबकि 400 मरीजों की क्षमता वाले 25 कोच सोमवार तक आनंद विहार स्टेशन पर रखे जाएंगे।

रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा कि दोनों स्टेशनों पर इन कोचों के रखरखाव के लिए अच्छा इंफ्रास्ट्रक्च र है जबकि एंबुलेंस आदि की सुचारु आवाजाही के लिए कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत होगी, और भी आइसोलेशन कोच रखे जाएंगे। उत्तर रेलवे महामारी के खिलाफ लड़ाई को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement