नई दिल्ली: आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद ने भारत को 'दुश्मन नंबर 1' करार दिया है। इस पर सरकार ने कहा कि भारत एक जिम्मेदार ताकत है और जो कोई इसके लिए खतरा पैदा करेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजीजू ने सोमवार को एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा , 'इस तरह के तत्व भारत को धमकियां देते रहते हैं। भारत कोई ऐरा-गैरा देश नहीं है। हम एक जिम्मेदार देश हैं। हम मुंहतोड़ जवाब देंगे और वह भी जिम्मेदार तरीके से।'
रिजीजू ने कहा कि देश एकदम सुरक्षित है और किसी के ऐसे बयानों पर आवेश में आकर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, 'हमारी सिक्यॉरिटी एजेंसियां चौकस हैं और वे हर जानकारी पर ऐक्ट करती हैं।' उन्होंने पाकिस्तान सरकार से मांग की कि मुंबई आतंकी हमले के मास्टमाइंड सईद के खिलाफ कार्रवाई करे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जमात-उद-दावा के चीफ सईद ने पेशावर में हुई रैली में भारत विरोधी भाषण दिया। उसने भारत को 'नंबर 1 दुश्मन' करार दिया।
पिछले हफ्ते उसने कश्मीरियों की 'आजादी की लड़ाई' को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया था। उसने कहा कि वह पाकिस्तान सरकार और सेना के साथ मिलकर घाटी में 'जिहाद' के पक्ष में है।
आतंकी सरगना हाफिज ने चेताया है कि आने वाले दिनों में 'आजादी का आंदोलन' और मजबूत होगा और भारत को कश्मीर छोड़ना पड़ेगा।