Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोना पर मिली राहत की बड़ी खबर, महामारी के खिलाफ जंग को जल्द जीतने की उम्मीद बढ़ी

कोरोना पर मिली राहत की बड़ी खबर, महामारी के खिलाफ जंग को जल्द जीतने की उम्मीद बढ़ी

सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 9102 नए मामले आए हैं। ये पिछले 237 दिनों का निचला स्तर है। वहीं 8 महीने से कुछ ज्यादा समय में पहली बार महामारी से 24 घंटे में जान गंवाने वालों की संख्या 120 से नीचे पहुंची है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 26, 2021 18:28 IST
20 लाख लोगों को लगी...- India TV Hindi
Image Source : PTI 20 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

नई दिल्ली। देश ने कोरोना महामारी को लेकर जारी जंग में एक अहम पड़ाव पार कर लिया है। हर दिन दर्ज होने वाले नए मामले करीब 8 महीने के निचले स्तरों पर पहुंच गए हैं। वहीं महामारी से हर दिन होने वाली मौत भी घटकर 8 महीने से ज्यादा के निचले स्तरों पर पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटे में कितने नए मामले

सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 9102 नए मामले आए हैं। ये पिछले 237 दिनों का निचला स्तर है। इससे पहले 4 जून 2020 को 24 घंटे में 9304 नए मामले सामने आए थे। महामारी की ऊंचाई पर हर दिन आने वाले नए मामलों की संख्या इस संख्या से 10 गुना ज्यादा तक पहुंची थी।

पिछले 24 घंटे में कितनी हुई मौत

महामारी से पिछले 24 घंटे में 117 मौतें दर्ज हुई हैं। पिछले 8 महीने से कुछ ज्यादा समय में पहली बार किसी एक दिन में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 120 से नीचे पहुंची है।

कहां पहुंची सक्रिय मामलों की संख्या

पिछले 24 घंटे में देश में सक्रिय मामलों की संख्या 6916 घटकर 177266 के स्तर पर पहुंच गई है। इस दौरान 15901 मरीज ठीक हुए हैं। सरकार के मुताबिक प्रति 10 लाख आबादी के हिसाब से भारत में सक्रिय मामले सबसे कम 128 के स्तर पर हैं। आज कुल ठीक होने वाले मामले बढ़कर 1.03 करोड़ हो गए हैं। इसके साथ ही देश में रिकवरी रेट 97 फीसदी के करीब पहुंच गया है।  

कैसा चल रहा है टीकाकरण कार्यक्रम

सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 26 जनवरी 2021 की सुबह 8 बजे तक कोरोना वैक्सीन पाने वालों की संख्या बढ़कर 20 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 4.08 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। कर्नाटक में अब तक 2.3 लाख, आंध्र प्रदेश में 1.56 लाख, हरियाणा में 1.05 लाख, महाराष्ट्र में 1.36 लाख, ओडिशा में 1.77 लाख, राजस्थान में 1.61 लाख, तेलंगाना 1.30 लाख, उत्तर प्रदेश में 1.23 लाख और पश्चिम बंगाल में 1.22 लाख लोगों को वैक्सीन मिल चुकी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement