नई दिल्ली. देश में हर रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 52 हजार 972 मरीज सामने आए, जबकि 771 लोगों की मौत हो गई। बात अगर एक दिन में सर्वाधिक मामलों की करें तो सोमवार को भारत ने अमेरिका और ब्राजील को पीछे छोड़ दिया।
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 47,511 जबकि ब्राजील में 25,800 कोरोना संक्रमित मिले। इन दोनों देशों के बाद पेरू, कोलंबिया और साउथ अफ्रीका का नंबर आता है, जहां क्रमश: 21 हजार 358, 11 हजार 470 और 8 हजार 195 कोरोना मरीज मिले।
अमेरिका में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित
पूरी दुनिया में अबतक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित अमेरिका में मिले हैं। worldometers.info वेबसाइट के अनुसार, अमेरिका में 48 लाख 15 हजार 776 मरीज मिले हैं। अमेरिका के बाद नंबर आता है ब्राजील का जहां 27 लाख 33 हजार 677 मरीज मिल चुके हैं और तीसरे नंबर पर है हमारा देश भारत। worldometers.info के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 लाख 19 हजार 200 हो चुकी है।
अमेरिका में कोरोना से 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत
worldometers.info के अनुसार, अमेरिका में कोरोना संक्रमण अबतक 1 लाख 58 हजार 376 लोगों की जान ले चुका है। ब्राजील में 94 हजार 130, भारत में 38 हजार 375, रूस में 14 हजार 207, मेक्सिको में 47 हजार 746, यूके में 46 हजार 201 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है।