Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत, पाकिस्तान के अधिकारियों ने करतारपुर कॉरिडोर से जुड़े विषयों पर की चर्चा, जीरो प्वाइंट पर हुई बैठक

भारत, पाकिस्तान के अधिकारियों ने करतारपुर कॉरिडोर से जुड़े विषयों पर की चर्चा, जीरो प्वाइंट पर हुई बैठक

पाकिस्तान और भारत के अधिकारियों ने सोमवार को एक बैठक में करतारपुर कॉरिडोर के बारे में चर्चा की, जो पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को पाकिस्तान के करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को जोड़ेगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 27, 2019 16:32 IST
India, Pakistan officials meet on Kartarpur corridor begins at Zero Line
India, Pakistan officials meet on Kartarpur corridor begins at Zero Line (File Photo)

चंडीगढ़: पाकिस्तान और भारत के अधिकारियों ने सोमवार को एक बैठक में करतारपुर कॉरिडोर के बारे में चर्चा की, जो पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को पाकिस्तान के करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को जोड़ेगा। एक अधिकारी ने बताया कि बैठक करीब दो घंटे तक चली और कॉरिडोर के निर्माण से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई।

करतारपुर जीरो प्वाइंट पर बैठक हुई। भारत की ओर से इस बैठक में विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने भाग लिया। इससे पहले अप्रैल में भी दोनों पक्षों के तकनीकी विशेषज्ञों और विदेश कार्यालय के अधिकारियों ने इसी स्थान पर बैठक में भाग लिया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement