Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान की बौखलाहट चरम पर, भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया इस्लामाबाद से लाहौर रवाना, वाघा-अटारी बॉर्डर से भारत पहुंचेंगे

पाकिस्तान की बौखलाहट चरम पर, भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया इस्लामाबाद से लाहौर रवाना, वाघा-अटारी बॉर्डर से भारत पहुंचेंगे

जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के निर्णय से बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को वापस भारत भेजने का फैसला किया है जिसके बाद अब अजय बिसारिया इस्लामाबाद से लाहौर रवाना हो चुके हैं। वह वाघा-अटारी बॉर्डर से भारत पहुंचेंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 08, 2019 18:10 IST
Ajay Bisaria
Ajay Bisaria

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के निर्णय से बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को वापस भारत भेजने का फैसला किया है जिसके बाद अब अजय बिसारिया इस्लामाबाद से लाहौर रवाना हो चुके हैं। वह वाघा-अटारी बॉर्डर से भारत पहुंचेंगे। इसके अलावा पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने व्यापारिकों रिश्तों को भी खत्म कर दिया है। पाकिस्तान अपने राजदूत को भी भारत नहीं भेजगा।

दरअसल, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत से राजनयिक संबंध कम करने का ऐलान किया है। पाकिस्तान ने यह कदम प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में कल हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक के बाद उठाया, जिसमें भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को तोड़ने और "द्विपक्षीय संबंधों" की समीक्षा का भी फैसला लिया गया।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एनएससी बैठक के बाद टीवी पर एक बयान में कहा था, "हमारे राजनयिक अब भारत में तैनात नहीं रहेंगे और यहां से उनके समकक्षों को वापस भेजा जाएगा।" भारत ने सोमवार को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को मिले विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त करते हुए राज्य को दो संघ शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement