Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत-इजरायल के बीच 9 अहम समझौते, नेतन्याहू ने PM मोदी को बताया क्रांतिकारी नेता

भारत-इजरायल के बीच 9 अहम समझौते, नेतन्याहू ने PM मोदी को बताया क्रांतिकारी नेता

इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा, मोदी की इजरायल यात्रा अभूतपूर्व थी, ये किसी भारतीय नेता की पहली इजरायल यात्रा थी...

Edited by: India TV News Desk
Updated on: January 15, 2018 17:31 IST
benjamin netanyahu and narendra modi- India TV Hindi
benjamin netanyahu and narendra modi

नई दिल्ली: भारत और इजरायल के बीच साइबर सुरक्षा और ऊर्जा क्षेत्र समेत महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए नौ बड़े समझौते हुए। फिल्म निर्माण, सोलर थर्मल टेक्नोलॉजी समेत 9 समझौते पर करार हुआ। दोनों देशों के बीच अतंरिक्ष कार्यक्रम पर भी अहम करार हुआ। इसके साथ ही कृषि और ऊर्जा के क्षेत्र में  और रक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर डील हुई।

रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के बीच गहन बातचीत हुई। उसके बाद ये समझौते किए गए। दोनों प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत की। इस दौरान उनके साथ मंत्रिमंडल के उनके वरिष्ठ सहयोगी भी थे। उन्होंने साझा हितों के क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत की। अपने भारत दौरे के दौरान नेतन्याहू अहमदाबाद और मुंबई भी जाएंगे। वह छह दिवसीय दौरे पर कल ही भारत आए हैं।

‘नेतन्याहू के दौरे से भारत-इजरायल के बीच रिश्तों का नया अध्याय शुरू होगा’

साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मेरे अच्छे दोस्त (नेतन्याहू) का भारत में स्वागत है। आपके दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्तों का नया अध्याय शुरू होगा। आज और कल हम दोनों देशों के रिश्तों को आगे बढ़ाने पर बात करेंगे और उन्हें नया आयाम देने से अवसरों का नया रास्ता खुलेगा। हमने अपने पुराने फैसलों को भी बेहतर तरीके से लागू किया। जमीनी स्तर पर इसके परिणाम देखने को मिल रहे हैं।'

netanyahu and modi

netanyahu and modi

मोदी ने भारत में क्रांति लाने का काम किया है: नेतन्याहू

वहीं इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा, आप (मोदी) क्रांतिकारी नेता हैं। आपने भारत में क्रांति लाने का काम किया है और इस देश का भविष्य को तय किया है। आपकी इजरायल यात्रा अभूतपूर्व थी, ये किसी भारतीय नेता की पहली इजरायल यात्रा थी। प्रधानमंत्री मोदी आपका शुक्रिया।''

आगे उन्होंने कहा, आपकी इजरायल यात्रा ने इजरायलियों को उत्साहित किया था और उन इजरायलियों को भी उत्साहित किया था, जो भारतीय मूल के थे। मुझे ये एक रॉक कन्सर्ट जैसा लगा लेकिन ये एक ऐतिहासिक घटना भी थी।

‘इजरायली कंपनियों के भारत में कारोबार के लिए चीजों को आसान बनाएंगे’

भारत ने इजरायली कंपनियों को यहां व्यापार करने के लिए उनकी चिंताओं को दूर करने तथा उनके लिए चीजों को आसान बनाने का आज आश्वासन दिया। औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव रमेश अभिषेक ने कहा कि प्रक्रियाओं, आयात शुल्क, कर तथा लाइसेंस को लेकर कुछ मुद्दे हैं जिससे इस्राइली कंपनियां परेशान हो रही हैं।

उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा आयोजित भारत-इस्राइल व्यापार नवप्रवर्तन मंच की बैठक में उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस्राइली कंपनियों के यहां व्यापार करने को लेकर आपको सभी समस्याओं के समाधान तथा चीजों को आसान और बेहतर बनाने का आश्वासन देता हूं।’’ सचिव ने कहा कि मुद्दों को संबंधित मंत्रालयों और विभागों के समक्ष रखा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछले कुछ महीनों में कुछ चीजें कर पाने में सफल रहे हैं और कई पर प्रगति हो रही हैं।’’

देखिए वीडियो-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement