Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 26/11 आतंकी हमला: US से डेविड हेडली का प्रत्यर्पण करने की तैयारी? दिसंबर में NIA की टीम गई थी अमेरिका

26/11 आतंकी हमला: US से डेविड हेडली का प्रत्यर्पण करने की तैयारी? दिसंबर में NIA की टीम गई थी अमेरिका

सरकार की तरफ से कहा गया है कि अमेरिका की जेलों में बंद मुंबई हमलों के गुनहगारों के भारत प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका से बातचीत चल रही है

Written by: India TV News Desk
Published on: January 02, 2019 18:53 IST
India in touch with US for extradition of David Headley- India TV Hindi
India in touch with US for extradition of David Headley

नई दिल्ली। मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमलों के गुहनगारों की अमेरिका से प्रत्यर्पण पर बात हो रही है, बुधवार को सरकार ने इसके बारे में जानकारी दी है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि अमेरिका की जेलों में बंद मुंबई हमलों के गुनहगारों के भारत प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका से बातचीत चल रही है।

26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में 166 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी जिनमें 10 देशों के 28 विदेशी नागरिक भी शामिल थे। पाकिस्तानी-अमेरिकी नागरिग डेविड हेडली ने हमलों को अंजाम देने के षडयंत्र में भूमिका निभाई थी और इस समय हेडली अमेरिका की जेल में बंद है और 35 साल कैद की सजा भुगत रहा है।

विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह ने बुधवार को बताया कि हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम ने हाल ही में 13-15 दिसंबर के दौरान अमेरिका का दौरा किया है और अमेरिकी एजेंसियों से इस बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच 1997 में हुई प्रत्यर्पण संधि के तहत इस कार्रवाई पर विचार हो रहा है।  

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement