Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. धार्मिक आधार पर Coronavirus मरीजों के इलाज पर टिप्पणी को लेकर USCIRF पर भड़का भारत, लगाई लताड़

धार्मिक आधार पर Coronavirus मरीजों के इलाज पर टिप्पणी को लेकर USCIRF पर भड़का भारत, लगाई लताड़

भारत ने बुधवार को ‘अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिका के आयोग’ (यूएससीआईआरएफ) की आलोचना को खारिज किया और कहा कि उसकी आलोचना इस गुमराह करने वाली रिपोर्ट पर आधारित है कि अहमदाबाद में कोविड-19 के मरीजों को धार्मिक पहचान के आधार पर अलग किया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 16, 2020 9:41 IST
धार्मिक आधार पर Coronavirus मरीजों के इलाज पर टिप्पणी को लेकर USCIRF पर भड़का भारत, लगाई लताड़- India TV Hindi
धार्मिक आधार पर Coronavirus मरीजों के इलाज पर टिप्पणी को लेकर USCIRF पर भड़का भारत, लगाई लताड़

नयी दिल्ली: भारत ने बुधवार को ‘अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिका के आयोग’ (यूएससीआईआरएफ) की आलोचना को खारिज किया और कहा कि उसकी आलोचना इस गुमराह करने वाली रिपोर्ट पर आधारित है कि अहमदाबाद में कोविड-19 के मरीजों को धार्मिक पहचान के आधार पर अलग किया गया है। मीडिया में यह खबर आई थी कि गुजरात के अहमदाबाद में एक सरकारी अस्पताल में संक्रमित मरीजों को उनके धर्म के आधार पर अलग किया गया है। इसके बाद अमेरिकी आयोग ने भारत में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के तरीके पर चिंता जताई थी। 

Related Stories

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत में धार्मिक स्वतंत्रता पर यूएससीआईआरएफ की टिप्पणी क्या पहले ही काफी नहीं है जो वह अब भारत में कोविड-19 से निपटने के लिए पालन किए जाने वाले पेशेवर मेडिकल प्रोटोकॉल पर गुमराह करने वाली रिपोर्टों को फैला रहा है। 

उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में धर्म के आधार पर मरीजों को अलग नहीं किया जा रहा है और इस बाबत गुजरात सरकार ने सफाई दी है। श्रीवास्तव ने कहा कि यूएससीआईआरएफ को कोरोना वायरस महामारी से निपटने के भारत के राष्ट्रीय लक्ष्य को धार्मिक रंग देना बंद करना चाहिए। 

इससे पहले अमेरिकी आयोग ने ट्वीट किया था कि वह इन खबरों को लेकर चिंतित है कि अस्पताल में हिंदू और मुस्लिम मरीजों को अलग किया जा रहा है। उसने कहा था, ‘‘ इस तरह के कदम भारत में मुसलमानों को कलंकित किए जाने की घटनाओं को बढ़ाने में मदद करेंगे और इन अफवाहों को और तीव्र करेंगे कि मुस्लिम कोविड-19 फैला रहे हैं।’’

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से 11933 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इस वायरस से 392 लोगों ने अब तक दम तोड़ दिया है। हालांकि, 1344 मरीज ठीक होकर घर भी लौट आए हैं। दूसरे फेज के लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि कुल 170 जिलों को हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया है जबकि 207 इलाकों की पहचान गैर-हॉटस्पॉट के रूप में की गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement