Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ''कामयाब टीके विकसित करने में भारत का असाधारण इतिहास रहा है''

''कामयाब टीके विकसित करने में भारत का असाधारण इतिहास रहा है''

केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के.विजय राघवन ने शनिवार को कहा कि कामयाब टीके विकसित करने में भारत का असाधारण इतिहास रहा है, जिसने स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को बदल दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 05, 2020 21:44 IST
कामयाब टीके विकसित करने में भारत का असाधारण इतिहास रहा है: विजयराघवन
Image Source : AP कामयाब टीके विकसित करने में भारत का असाधारण इतिहास रहा है: विजयराघवन

चेन्नई: केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के.विजय राघवन ने शनिवार को कहा कि कामयाब टीके विकसित करने में भारत का असाधारण इतिहास रहा है, जिसने स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को बदल दिया है। इसके लिए उन्होंने चेचक के टीके का हवाला दिया और कहा ''जिसे बहुत चर्चा के बिना उपयोग में लाया गया था।'' एक कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन संबोधन में राघवन ने कहा कि टीका विकसित करने के लिए किए गए भारी निवेश का मतलब बीच का रास्ता अपनाना कतई नहीं है। 

उन्होंने कहा, ''टीके की खुराक स्वस्थ लोगों को दी जाती है, इसलिए परीक्षण एवं सुरक्षा संबंधित मांगें असाधारण होती हैं।'' आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्रों के संघ के वार्षिक कार्यक्रम ''संगम 2020'' के दौरान राघवन ने कहा, ''कामयाब टीके विकसित करने में भारत का असाधारण इतिहास रहा है भारत ऐसा टीका विकसित करने में सबसे आगे रहा, जिसने स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को बदलकर रख दिया।''

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement