Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत को UNHRC में भारी बहुमत के साथ छठे कार्यकाल के लिए पुनर्निर्वाचित किया गया

भारत को UNHRC में भारी बहुमत के साथ छठे कार्यकाल के लिए पुनर्निर्वाचित किया गया

भारत को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में भारी बहुमत के साथ छठे कार्यकाल के लिए पुनर्निर्वाचित किया गया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 14, 2021 22:46 IST
भारत को UNHRC में भारी बहुमत के साथ छठे कार्यकाल के लिए पुनर्निर्वाचित किया गया- India TV Hindi
Image Source : AP FILE PHOTO भारत को UNHRC में भारी बहुमत के साथ छठे कार्यकाल के लिए पुनर्निर्वाचित किया गया

नई दिल्ली। भारत को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में भारी बहुमत के साथ छठे कार्यकाल के लिए पुनर्निर्वाचित किया गया। भारत गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में 2022-24 के लिए पुन:निर्वाचित हुआ और इसने ‘सम्मान, संवाद और सहयोग’ के जरिये मानवाधिकारों के संवर्धन और संरक्षण के लिए काम करना जारी रखने का संकल्प लिया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट करके यह जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, ‘‘भारत छठी बार भारी बहुमत से यूएनएचआरसी के लिए पुन:निर्वाचित हुआ। भारत में अपना विश्वास व्यक्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों का हार्दिक आभार।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘हम सम्मान, संवाद, सहयोग के माध्यम से मानवाधिकारों के संवर्धन और संरक्षण के लिए काम करना जारी रखेंगे।” संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अर्जेंटीना, बेनिन, कैमरून, इरिट्रिया, फिनलैंड, जाम्बिया, होंडुरास, भारत, कजाकिस्तान, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, मलेशिया, मोंटेनेग्रो, पराग्वे, कतर, सोमालिया, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका का चयन गुप्त मतदान के जरिये किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement