Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इंडिया टीवी ने जीता मोस्‍ट इनोवेटिव एप का DIGIPUB वर्ल्‍ड अवॉर्ड, ताजातरीन खबरों के लिए यहां से डाउनलोड करें IndiaTV App

इंडिया टीवी ने जीता मोस्‍ट इनोवेटिव एप का DIGIPUB वर्ल्‍ड अवॉर्ड, ताजातरीन खबरों के लिए यहां से डाउनलोड करें IndiaTV App

इंडिया टीवी को इस साल के सबसे इनोवेटिव न्यूज ऐप का अवॉर्ड प्राप्‍त हुआ है। नई दिल्‍ली में हुए एक खास समारोह में प्रतिष्ठित संस्था DIGIPUB वर्ल्ड की ओर से यह अवॉर्ड इंडिया टीवी का प्रदान किया गया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 21, 2018 13:24 IST
IndiaTV won DIGIPUB World Most Innovative News App Award 2018- India TV Hindi
IndiaTV won DIGIPUB World Most Innovative News App Award 2018

नई दिल्‍ली। इंडिया टीवी को इस साल के सबसे इनोवेटिव न्यूज ऐप का अवॉर्ड प्राप्‍त हुआ है। नई दिल्‍ली में हुए एक खास समारोह में प्रतिष्ठित संस्था DIGIPUB वर्ल्ड की ओर से यह अवॉर्ड इंडिया टीवी का प्रदान किया गया।  DIGIPUB वर्ल्ड अवॉर्ड्स के इस दूसरे संस्करण में डिजिटल न्यूज इंडस्ट्री के कई विशेषज्ञों के बीच इंडिया टीवी के वाइस प्रेसिडेंट-डिजिटल विकास हांडू ने यह अवॉर्ड प्राप्‍त किया। 

इस मौके पर विकास हांडू ने कहा, ‘इंडिया टीवी  को यह सम्‍मान देने के लिए मैं afaqs और DIGIPUB वर्ल्ड को धन्यवाद देता हूं। इंडिया टीवी ने 2018 के सबसे इनोवेटिव न्यूज ऐप का अवॉर्ड जीता है। हम अपने पाठकों को अपने ऐप पर बेहतरीन अनुभव के साथ-साथ जबर्दस्त फीचर्स देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।’

Android के लिए आप हमारा ऐप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं

iOS के लिए आप हमारा ऐप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं

DIGIPUB World Most Innovative News App Award 2018 presented to IndiaTV's VP-Digital Vikas Handu

DIGIPUB World Most Innovative News App Award 2018 presented to IndiaTV's VP-Digital Vikas Handu

इंडिया टीवी एप की ये खूबियां बनाती हैं सबसे जुदा 

भारत के सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ चैनल इंडिया टीवी की यह एप हिंदी और अग्रेजी दोनों भाषाओं में आपको देश और दुनिया की ताज़ा-तरीन ख़बरें पढ़ने की सुविधा प्रदान करती है। बिजनेस, मनोरंजन, बॉलीवुड, टेक, पॉलिटिक्स, अंतरराष्ट्रीय और खेल जगत की ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ-साथ आप यहां इससे जुड़े फोटो और वीडियो भी देख सकते हैं। यही नहीं आप यहां इंडिया टीवी के अपने पसंदीदा कार्यक्रमों को लाइव भी देख सकते हैं। यदि कोई कार्यक्रम आपसे छूट जाए तो आप इन्हें अपनी सहूलियत के हिसाब से हमारे वीडियो सेक्शन में भी देख सकते हैं। 

India TV App

Image Source : INDIA TV
India TV App

इंडिया टीवी एप के प्रमुख फ़ीचर: 

- इस्तेमाल करने में बाकी सभी न्यूज़ एप से आसान और तेज़।
- भारत एवं विश्व की सभी ब्रेकिंग न्यूज़ और बड़ी ख़बरें।
- हिदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में उपलब्‍ध। 
-आसान इंटरफेस, अपनी पसंदीदा खबर तक पहुंचना बेहद आसान
- वॉइस सर्च की सुविधा, आप बोल कर अपनी पसंदीदा खबर पढ़ सकते हैं। 
- टॉकिंग फीचर, पढ़ने का समय न हो तो एक सिंगल टैप का उपयोग कर खबर सुन भी सकते हैं। 
- लाइव टीवी की सुविधा, इंडिया टीवी की खबरों के साथ लोकप्रिय शो आप की अदालत भी देख सकते हैं। 
- न्‍यूज कार्ड की मदद से अब आप बेहद कम शब्‍दों में ट्रेन्डिंग न्‍यूज़ टॉपिक पढ़ सकते हैं। 
- आप किसी भी स्‍टोरी को बुकमार्क करके रख सकते हैं, इस स्‍टोरी को आप अपने मोबाइल पर ऑफलाइन मोड पर भी पढ़ सकते हैं।
- फॉन्‍ट साइज़ को आसानी से अपनी सुविधा के अनुसार मैनेज कर सकते हैं।
- आप कंटेंट आसानी से बढ़ सकें उसके लिए डे और नाडट मोड की सुविधा दी गई है। आप आसानी से पसंदीदा मोड चुन सकते हैं। 
- फ़िल्मी हस्तियों, राजनेताओं, क्रिकेट स्टार और न्यूज़ इवेंट से जुड़ी विशाल फोटो गैलरी। 
- आप अपनी पसंदीदा न्यूज़ कैटेगरी के हिसाब से पुश अलर्ट भी प्राप्त कर सकते हैं। 
- एप से ही फ़ेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सअप पर ख़बरें साझा करने की सुविधा। 
- बिटरेट टेक्नोटलॉजी के साथ 2G/3G/4G सभी नेटवर्क पर बिना रुके खबरें पढ़ सकते हैं।
- एंड्रॉयड और आईओएस पर यह एप मुफ्त है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement