Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग हुई तेज, 1 दिन में किए 10 लाख से अधिक कोविड टेस्ट

भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग हुई तेज, 1 दिन में किए 10 लाख से अधिक कोविड टेस्ट

भारत एक दिन में 10 लाख से अधिक कोरोना वायरस टेस्ट किए गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि देश में पिछले 24 घंटों में 10 लाख से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 22, 2020 8:14 IST
India crosses the milestone of 1 million COVID19 tests a day: Ministry of Health- India TV Hindi
Image Source : PTI India crosses the milestone of 1 million COVID19 tests a day: Ministry of Health

नई दिल्ली: भारत एक दिन में 10 लाख से अधिक कोरोना वायरस टेस्ट किए गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि देश में पिछले 24 घंटों में 10 लाख से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। भारत में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर शुक्रवार को 74 प्रतिशत से अधिक हो गई। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि एक दिन में 62,282 मरीज ठीक हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई। 

मंत्रालय के अनुसार, इन्हें मिला कर अब तक कोविड-19 के 21.5 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 से होने वाली मौत की दर घटकर 1.89 रह गई है। अब तक देश में कुल 21,58,946 मरीज ठीक हो चुके हैं। यह संख्या वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या से 14,66,918 अधिक है। 

India crosses the milestone of 1 million COVID19 tests a day: Ministry of Health

Image Source : ANI
India crosses the milestone of 1 million COVID19 tests a day: Ministry of Health

मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.30 हो गई है तथा 33 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में ठीक होने की दर 50 प्रतिशत से अधिक है। मरीजों के ठीक होने की दर 17 जून को 52.8 प्रतिशत थी जो 16 जुलाई को बढ़कर 63.24 प्रतिशत हो गई थी। आज की तारीख में यह दर 74.30 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के 6,92,028 मरीज उपचाराधीन हैं और यह संक्रमण के कुल मामलों का 23.82 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा, “भारत में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर वैश्विक औसत से कम है। यह लगातार सकारात्मकता की ओर बढ़ रही है और वर्तमान में यह दर 1.89 प्रतिशत है।” 

मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली में मरीजों के ठीक होने की दर 90.10 प्रतिशत है जो कि सर्वाधिक है। दिल्ली के बाद तमिलनाडु में कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 83.50 प्रतिशत, गुजरात में 79.40 प्रतिशत, तेलंगाना में 77.40 प्रतिशत, राजस्थान में 76.80 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 76.50 प्रतिशत, बिहार में 76.30 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 75.80 प्रतिशत है। बृहस्पतिवार को कुल 8,05,985 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की संख्या बढ़कर 3,34,67,237 हो गई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement