Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ के पार, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ के पार, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

देश में कोविड टीकाकरण रफ्तार के साथ चल रहा है। आज कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 90 करोड़ के पार पहुंच गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 02, 2021 14:43 IST
देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ के पार, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ के पार, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली: देश में कोविड टीकाकरण रफ्तार के साथ चल रहा है। आज कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 90 करोड़ के पार पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके ये जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करके लिखा-शास्त्री जी ने जय जवान का नारा दिया था। अटल जी ने जय विज्ञान का नारा जोड़ा और पीएम मोदी ने जय अनुसंधान का नारा जोड़ा...और कोरोना वैक्सीन अनुसंधान का ही परिणाम है।

 कोविड-19 के 24,354 नए मामले

भारत में कोविड-19 के 24,354 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,37,91,061 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,73,889 हो गयी है जो 197 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 234 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,48,573 पर पहुंच गयी है। मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.81 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97. 86 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। 

आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 2,73,889 है जो 197 दिनों में सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या में 1,335 की गिरावट दर्ज की गयी है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। 

मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 का पता लगाने के लिए कुल 14,29,258 नमूनों की जांच की गयी जिससे देश में अभी तक जांच किए गए नमूनों की संख्या 57,19,94,990 हो गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 1.70 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह पिछले 33 दिनां से तीन प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.68 फीसदी दर्ज की गयी जो पिछले 99 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है। आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,30,68,599 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीकों की 89.74 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। 

देश में जिन 234 और मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 95 की मौत केरल में और 50 की महाराष्ट्र में हुई। देश में अभी तक इस महामारी से 4,48,573 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 1,39,117 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 37,807 की कर्नाटक, 35,603 की तमिलनाडु, 25,182 की केरल, 28,087 की दिल्ली, 22,892 की उत्तर प्रदेश और 18,807 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement