नयी दिल्ली। भारत में 24 घंटे में रिकॉर्ड 28,472 कोविड-19 संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने के बाद संक्रमण से मरीजों के उबरने की दर बुधवार (22 जुलाई) को बढ़कर 63.13 प्रतिशत हो गयी, वहीं मृत्युदर कम होकर 2.41 प्रतिशत हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के आज सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या 7,53,049 पहुंच गयी है जबकि इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या अब भी 3,41,916 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के मामलों के प्रभावी क्लिनिकल प्रबंधन की वजह से मरीजों के स्वस्थ होने की दर में सुधार हुआ है और संक्रमण से मृत्युदर लगातार कम हो रही है। मंगलवार को जहां संक्रमित लोगों के मरने की दर 2.43 फीसद थी जो और भी कम होकर 2.41 प्रतिशत हो गयी। 17 जून को मृत्युदर 3.36 प्रतिशत थी।
मंत्रालय ने कहा, 'राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में सुधार हुआ है वहीं 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह दर राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है।' मंत्रालय ने कहा कि स्वस्थ होने वाले लोगों की लगातार बढ़ती संख्या और उपचाराधीन तथा स्वस्थ हो चुके रोगियों की संख्या में बढ़ता अंतर इस बात का प्रमाण है कि केंद्र द्वारा अपनाई गयीं और राज्यों द्वारा लागू नीतियों के अपेक्षित परिणाम मिल रहे हैं।