नई दिल्ली। भारत में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान जल्द शुरू होने जा रहा है। गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है और भारतीयों को भारत में बना हुआ टीका मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण दुनियाभर में सबसे बड़ा अभियान होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के राजकोट में एम्स अस्पताल की आधारशिला रखी और उसी कार्यक्रम के दौरान दिए भाषण में उन्होंने यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर देशभर में फैलाई जा रही अफवाहों को लेकर भी नागरिकों को सावधान किया है। अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, "हमारे देश में अफवाहें तेजी से फैलती है, अलग-अलग अपने व्यक्तिगत हित या गैर जिम्मेदार रवैये के कारण अलग अलग तरह की अफवाहें फैलाते हैं, हो सकता है जब कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो तो अफवाहें फैलना शुरू हो जाएं, कुछ अफवाहें फैलना शुरू भी हो गई हैं। मैं देश की जनता से अपील करता हूं कोरोना के खिलाफ लड़ाई एक ऐसे शत्रु के साथ है जो पूरी तरह अनजान है। ऐसे में इस तरह की अफवाहों से सावधान रहें और एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर सोशल मीडिया पर कोई संदेश जांचे बिना आगे फारवर्ड न करें।"
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से यह अपील भी की है कि कोरोना की वैक्सीन आने पर भी किसी तरह की ढिलाई न बरतें, उन्होंने कहा कि पहले मैं कहता था कि जबतक दवाई नहीं तबतक ढिलाई नहीं, और अब "मैं कह रहा हूं, दवाई भी और कड़ाई भी, 2021 में हमारा मंत्र होगा दवाई भी और कड़ाई भी।"