Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देश में Coronavirus के 11502 नए केस और 325 मौतें, ठीक हुए कुल 169797 लोग

देश में Coronavirus के 11502 नए केस और 325 मौतें, ठीक हुए कुल 169797 लोग

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और कुल मामलों का आंकड़ा 3.3 लाख को पार कर गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 15, 2020 10:59 IST
देश में कोरोना वायरस...- India TV Hindi
देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और कुल मामलों का आंकड़ा 3.3 लाख को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 11502 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 332424 हो गया है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। मंत्रालय के यह आंकड़े रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक के हैं। 

325 और लोगों की गई जान

देश में कोरोना वायरस के नए मामले ही नहीं बढ़ रहे हैं बल्कि कोरोना वायरस की वजह से जान गांवाने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 325 लोगों की जान भी गई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 9520 हो गया है।

महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा मौतें

देशभर में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र और गुजरात में हुई हैं। रविवार सुबह को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में अब तक 3950 लोगों की जान जा चुकी है जबकि गुजरात में 1477 लोगों की जान गई है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर दिल्ली में सबसे ज्यादा 1327 लोगों की मौत हुई है।

ठीक होने वाले लोगों की संख्या 169797 हुई

देश में कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। देश के कुल 332424 कोरोना वायरस मामलों में 169797 लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। ठीक होने वाले लोगों की यह संख्या देश में मौजूदा एक्टिव कोरोना वायरस के मामलों की संख्या ज्यादा है। देश में अभी 153106 एक्टिव मामले है।

अभी तक 57 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए

वहीं, देश में अभी तक 57 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के टेस्ट हो चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने सोमवार सुबह बताया कि 15 जून सुबह 9 बजे तक कुल 57,74,133 सैंपल टेस्ट किए गए और पिछले 24 घंटों में 1,15,519 सैंपल ​टेस्ट किए गए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement