नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि, इसके साथ ही ठीक होने वाले लोगों की संख्या ने भी अच्छी बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानि शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 52,972 पॉजिटिव केस सामने आए, जिसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 18 लाख के पार पहुंच गई। सोमवार को देश में कोरोना के कुल मामले 18,03,696 हो गए।
लेकिन पिछले 24 घंटे के दौरान 40 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कुल 40,574 लोग देशभर में कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं और अबतक देशभर में कुल 1,186,203 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट फिर से 65 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गया है। देश में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 5,79,357 है। वहीं, रविवार को यह संख्या 567730 थी।
हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से देश में मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 771 लोगों की जान गई है। हालांकि, रविवार को आए आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह से रविवार सुबह तक देश में 853 मौतें हुई थीं। ऐसे में कल के मुकाबले आज 82 मौतें कम हुई हैं। देश में अबतक यह जानलेवा वायरस कुल मिलाकर 38135 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।