Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus: 24 घंटे में 22752 नए मामले, 16883 लोग ठीक हुए लेकिन 482 की गई जान

Coronavirus: 24 घंटे में 22752 नए मामले, 16883 लोग ठीक हुए लेकिन 482 की गई जान

कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान के लिए देश में लगातार टेस्टिंग हो रही है। मंगलवार को ही देशभर में कुल 2.62 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं। देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़कर 1.04 करोड़ के पार पहुंच गया है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 08, 2020 9:59 IST
Complete detail of Coronavirus cases in India, Cured cases...- India TV Hindi
Image Source : PTI Complete detail of Coronavirus cases in India, Cured cases and death toll

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण मानो कंट्रोल से बाहर होता जा रहा है, रोजाना देश में हजारों की संख्या में नए मामले आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे यानि मंगलवार सुबह 8 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 22752 नए केस आए हैं और देश में अब कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 742417 तक पहुंच गया है। हालांकि इसमें 264944 ही एक्टिव केस हैं और ज्यादातर लोग ठीक हो चुके हैं।

कोरोना वायरस के नए केस सामने आने के साथ देश में कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 482 मौतें दर्ज की गई हैं और अबतक यह वायरस देशभर में कुल 20642 लोगों की जान ले चुका है।

हालांकि भारत में कोरोना वायरस समक्रमण बढ़ने के साथ कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और अबतक देशभर में कुल 456830 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 16883 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 61 प्रतिशत के ऊपर बना हुआ है।

कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान के लिए देश में लगातार टेस्टिंग हो रही है। मंगलवार को ही देशभर में कुल 2.62 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं। देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़कर 1.04 करोड़ के पार पहुंच गया है। दुनियाभर में अमेरिका, रूस और ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा टेस्ट भारत में ही हो रहे हैं।

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.19 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 5.46 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 68.95 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 30.97 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.33 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 16.74 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 66 हजार से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 6.94 लाख केस सामने आ चुके है

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement