Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत-चीन के बीच सीमा वार्ता आज

भारत-चीन के बीच सीमा वार्ता आज

नई दिल्ली: सीमा मसले पर विशेष प्रतिनिधि वार्ता के 18वें दौर के लिए नई दिल्ली में सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल चीन के शीर्ष राजनयिक एवं स्टेट काउंसलर (चीन की राजकीय परिषद के

IANS
Updated : March 24, 2015 14:24 IST

नई दिल्ली: सीमा मसले पर विशेष प्रतिनिधि वार्ता के 18वें दौर के लिए नई दिल्ली में सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल चीन के शीर्ष राजनयिक एवं स्टेट काउंसलर (चीन की राजकीय परिषद के सदस्य) यांग जीची के साथ बातचीत करेंगे।

डोभाल को पिछले साल नवंबर में वार्ता के लिए विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था, और वह पहली बार सीमा वार्ता में भाग लेंगे। पिछले साल मई में सत्ता में आने के बाद से विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता में यह मोदी सरकार का पहला प्रयत्न होगा।

यहां जारी एक बयान के मुताबिक, यांग डोभाल के निमंत्रण पर बातचीत के लिए दिल्ली आ रहे हैं। वह 22 मार्च को यहां पहुंच कर 24 मार्च तक रहेंगे।

सीमा वार्ता के लिए चीन के विशेष प्रतिनिधि यांग मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

चीन की राज्य परिषद के सदस्य यांग रविवार रात नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। सोमवार को पहले वह डोभाल के साथ सीमित स्तर की वार्ता करेंगे और उसके बाद हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधि स्तर की बातचीत होगी।

भारत और चीन 4,000 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं और दोनों देशों के सैनिकों के कई बार आमने-सामने आने के मामले संज्ञान में आए हैं।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने फरवरी में अपनी बीजिंग यात्रा के दौरान कहा था कि मोदी सरकार मामले को शीघ्र निपटाने के लिए प्रतिबद्ध है।

यांग का दौरा मोदी के चीन दौरे से पहले हो रहा है। मोदी के मई माह में चीन दौरे पर जाने की संभावना है। यांग पहले भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन के साथ सीमा वार्ता का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement