नई दिल्ली. लद्दाख में LAC पर भारत और चीन के बीच तनाव जारी है। तनाव को खत्म करने के लिए दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर पर वार्ता जारी है। मंगलवार को दोनों देशों की सेनाओं के बीच कोर कमांडर लेवल की बातचीत करीब 12 घंटे तक चली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मैराथन बैठक में भी चीन अपनी चालबाजियों से बाज नहीं आया। लेकिन सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक गलवान इलाक़े में सहमति बन सकती है हालांकि पैंगोंग सौ को लेकर मतभेद अभी भी बरकरार हैं।
सूत्रों ने बताया कि बताया कि बातचीत के दौरान चीन ने एक शातिर प्रस्ताव भी रखा कि पैंगॉन्ग झील इलाके में दोनों सेनाएं अपनी मौजूदा पोजिशन से तीन-तीन किलोमीटर पीछे हट जाएं। भारत ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया। चीन ने शर्त रखी कि वो फिंगर 4 से फिंगर 6 तक पीछे हट जाएगा, अगर भारत फिंगर 2 तक पीछे हट जाए। भारत ने इसे ख़ारिज कर दिया क्योंकि ये बात LAC पर अप्रैल वाली सिचुएशन के मुताबिक़ नहीं है।