Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, फिर हुई घुसपैठ की कोशिश, लेकिन भारतीय सेना सामने देख पीछे हटे

हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, फिर हुई घुसपैठ की कोशिश, लेकिन भारतीय सेना सामने देख पीछे हटे

सूत्रों ने बताया कि चीनी सेना के लगभग 7 से 8 भारी वाहन अपने चेपुज़ी शिविर से वास्तविक नियंत्रण रेखा के भारतीय हिस्से की ओर आ रहे थे, जिन्हें देख भारतीय जवान फौरन हरकत में आ गए और PLA की घुसपैठ को रोकने में सफल रहे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 02, 2020 8:24 IST
India China LAC PLA infiltration bid foiled latest news । हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, आज फिर हुई घ
Image Source : PTI (FILE) India China LAC Latest News: हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, आज फिर हुई घुसपैठ की कोशिश, लेकिन भारतीय सेना सामने देख पीछे हटे

लेह. LAC पर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीन की PLA ने आज एकबार फिर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, लेकिन पहले से ही मुस्तैद भारतीय सेना के जवानों के आगे उनकी एक न चली और चीनी पीएलए को पीछे हटना पड़ा। सूत्रों द्वारा दी गई इस जानकारी के अनुसार, चीनी PLA ने आज ये हरकत चुमार इलाके में करने की कोशिश की।

सूत्रों ने बताया कि चीनी सेना के लगभग 7 से 8 भारी वाहन अपने चेपुज़ी शिविर से वास्तविक नियंत्रण रेखा के भारतीय हिस्से की ओर आ रहे थे, जिन्हें देख भारतीय जवान फौरन हरकत में आ गए और PLA की घुसपैठ को रोकने में सफल रहे।

सूत्रों ने बताया कि भारत की तरफ से जवानों को आता देखकर चीन के सैनिक घबराकर अपने कैंपों की तरफ भाग खड़े हुए।  आपको बता दें कि LAC पर तनाव शुरू होने के बाद से भी भारतीय फौज हर समय अलर्ट पर है चीन को उसकी हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार खड़ी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement