Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सीमा विवाद पर ढीला पड़ा चीन, कमांडर लेवल मीटिंग में शांति से मामला सुलझाने को राजी

सीमा विवाद पर ढीला पड़ा चीन, कमांडर लेवल मीटिंग में शांति से मामला सुलझाने को राजी

विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि भारत और चीन के सैन्य कमांडर, दोनों देशों के नेतृत्व के बीच हुए समझौते के साथ द्विपक्षीय समझौतों के अनुसार पूर्वी लद्दाख में मौजूदा सीमा मसले को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने पर राजी हो गए हैं।

Written by: Bhasha
Published : June 07, 2020 12:00 IST
सीमा विवाद पर ढीला पड़ा चीन, कमांडर लेवल मीटिंग में शांति से मामला सुलझाने को राजी
Image Source : AP सीमा विवाद पर ढीला पड़ा चीन, कमांडर लेवल मीटिंग में शांति से मामला सुलझाने को राजी

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि भारत और चीन के सैन्य कमांडर, दोनों देशों के नेतृत्व के बीच हुए समझौते के साथ द्विपक्षीय समझौतों के अनुसार पूर्वी लद्दाख में मौजूदा सीमा मसले को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने पर राजी हो गए हैं। दोनों पक्षों ने पूर्वी लद्दाख में महीने भर से चल रहे गतिरोध को हल करने की कवायद में शनिवार को उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता की।

विदेश मंत्रलय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘दोनों पक्ष विभिन्न द्विपक्षीय समझौतों और नेताओं के बीच बनी सहमति को ध्यान में रखते हुए हालात से शांतिपूर्ण तरीके से निपटने पर राजी हो गए हैं। नेताओं के बीच सहमति बनी कि भारत-चीन सीमा क्षेत्र में शांति द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण विकास के लिए आवश्यक है।’’

यह सैन्य वार्ता चुशूल सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीनी सीमा की ओर माल्दो में ‘बॉर्डर पर्सनल मीटिंग प्वाइंट’ पर हुई। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने माना कि इस साल दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ है और वे इस पर राजी हुए कि इस मसले के तत्काल समाधान से संबंधों का और विकास होगा।’’

बयान में कहा गया, ‘‘फलस्वरूप दोनों पक्ष स्थिति को हल करने तथा सीमा इलाके में शांति सुनिश्चित करने के लिए सैन्य और कूटनीतिक वार्ता जारी रखेंगे।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement