Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बढ़ेंगी चीन की मुश्किलें, LAC पर तैनात जवानों को दी जाएगी ये बेहद अत्याधुनिक राइफल

बढ़ेंगी चीन की मुश्किलें, LAC पर तैनात जवानों को दी जाएगी ये बेहद अत्याधुनिक राइफल

इस समय भारतीय जवान भारतीय स्माल आर्म्स सिस्टम (इंसास) 5.56x45mm राइफलों का इस्तेमाल करते हैं। नई Sig Sauer assault rifles इन राइफलों की जगह लेंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 06, 2020 19:38 IST
India China Border Sig Sauer assault rifles will be provided to Army on LAC । बढ़ेंगी चीन की मुश्किल
Image Source : ANI India China Border Sig Sauer assault rifles will be provided to Army on LAC । बढ़ेंगी चीन की मुश्किलें, LAC पर तैनात जवानों को दी जाएगी ये बेहद अत्याधुनिक राइफल

नई दिल्ली. अमेरिका से मंगवाई गईं बेहद  72,500 Sig Sauer assault rifles आतंकरोधी अभियानों में लगे हुए सुरक्षाबलों को दी गई हैं। अब भारत की तरफ से इन राइफल्स का नया आर्डर दिया गया है। ये राइफल अब पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ मोर्चे पर तैनात सैनिकों को दी जाएंगी। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा आयोजित Defence Acquisition Council में दूसरी बार अमेरिका से 72,500 Sig Sauer assault rifles के सौदे को मंजूरी दी। 

न्यूज एजेंसी एएनआई को सरकारी सूत्रों ने बताया कि Sig-Sauer assault rifles का पहला lot जम्मू-कश्मीर में आतंक विरोधी ऑपरेशनों में लगे सैन्यकर्मियों को दिया गया था। अब ये राइफल्स चीन के साथ लगी सीमा पर तैनात सेना के जवानों को उपलब्ध करावाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि सामने से दुश्मन का मुकाबला कर जवानों को सर्वोत्तम हथियार उपलब्ध करवाए जाएं।

पढ़ें- अटल सुरंग के उद्घाटन से बौखलाया चीन, बोला- युद्ध के दौरान...

इस समय भारतीय जवान भारतीय स्माल आर्म्स सिस्टम (इंसास) 5.56x45mm राइफलों का इस्तेमाल करते हैं। नई Sig Sauer assault rifles इन राइफलों की जगह लेंगे। Insas राइफल्स भारत में ही आयुध कारखानों बोर्ड द्वारा बनाई जाती हैं। योजना के अनुसार, आतंकवाद निरोधी अभियानों, नियंत्रण रेखा (एलओसी) और लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चुनौतियों का सामना करने के लिए सैनिकों द्वारा 1.5 लाख आयातित राइफलों का उपयोग किया जाना है।

पढ़ें- चीन से जारी विवाद के बीच भारत ने म्यांमार के साथ किया महत्वपूर्ण समझौता

सेना के बाकी जवानों को एके -203 राइफलें प्रदान की जाएंगी, जिनका उत्पादन भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से अमेठी आयुध कारखाने में किया जाता है। सीमा मुद्दे पर चीन के साथ चल रहे विवाद के बीच, भारतीय सेना संयुक्त राज्य अमेरिका से 72,000 Sig 716 assault rifles का एक और आदेश देने जा रही है।

पढ़ें- India China Tension: चीन के साथ लंबे समय तक जारी रह सकता है विवाद? वायुसेना प्रमुख ने दी अहम जानकारी

आपको बता दें कि भारतीय सेना पिछले कई सालों से अपने इंसास असॉल्ट राइफलों को बदलने की कोशिश कर रही है लेकिन किसी न किसी वजह से उसकी कोशिशें अंजाम तक नहीं पहुंच पा रही हैं। हाल ही में, रक्षा मंत्रालय ने इन तोपों की कमी को दूर करने के लिए इज़राइल से 16,000 लाइट मशीन गन (LMG) का ऑर्डर दिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement