नयी दिल्ली। भारत 26 जनवरी तक 20.3 लाख लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक देकर सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला पांचवां देश बन गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि गुरुवार दोपहर तक 25 लाख से स्वास्थ्यकर्मियों को टीके दिए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार (28 जनवरी) शाम 7 बजे तक कुल 28,47,608 लोगों को कोविड की वैक्सीन लगाई गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने छह दिनों में ही दस लाख लोगों का टीकाकरण कर लिया जबकि अमेरिका ने 10 दिनों, स्पेन ने 12 दिनों, इजराइल ने 14 दिनों, ब्रिटेन ने 18 दिनों, इटली ने 19 दिनों, जर्मनी ने 20 दिनों और यूएई ने 27 दिनों में इतने लोगों का टीकाकरण किया।
भूषण ने कहा, ‘‘26 जनवरी तक के विश्व के आंकड़ों के मुताबिक, 16 जनवरी को राष्ट्रव्यापी टीकाकरण की शुरुआत के बाद 20.3 लाख लोगों को टीका देकर कर भारत सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला पांचवां देश बन गया है। सबसे महत्वपूर्ण पहलू है कि कई देशों में 50 दिनों में इतना टीकाकरण हुआ जबकि भारत में 26 जनवरी तक महज 11 दिनों के बाद इसमें रफ्तार आ गयी।’’
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी तक अमेरिका ने टीके की 2.35 करोड़ खुराकें, ब्रिटेन ने 76.4 लाख खुराकें, यूएई ने 27.6 लाख खुराकें, जर्मनी ने 19.9 लाख खुराकें, इटली ने 15.8 लाख खुराकें, स्पेन ने 13.6 लाख खुराकें और फ्रांस ने 11.4 लाख खुराकें लोगों को दी है। भूषण ने कहा कि टीकाकरण की शुरुआत के बाद से 28 जनवरी दोपहर दो बजे तक 25,07,556 लोगों को टीके दिए गए हैं।
देश में इस वक्त 1,73,000 सक्रिय मामले- भूषण
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में इस वक्त 1,73,000 सक्रिय मामले है। कोरोना से प्रतिदिन होने वाली मृत्यु 125 से कम हो गई हैं। केरल और महाराष्ट्र में सक्रिय मामले ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब कोरोना वायरस का रिकवरी 96.94 प्रतिशत हो गया है। 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 5,000 से कम हैं। कोरोना वायरस के 78% सक्रिय मामले केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से हैं।
जानिए किस राज्य में कितनी वैक्सीन दी गई
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि कुछ राज्यों ने 13 दिन में 35% से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी। लक्षद्वीप-83%, उड़ीसा-50%, हरियाणा-50%, अंडमान-निकोबार-48%, राजस्थान-46%, त्रिपुरा-45%, मिजोरम-40%, तेलंगाना-40%, आंध्र प्रदेश-38, कर्नाटक-35% ,म.प्र.-35% स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी। 16 जनवरी को हमने 3,374 वैक्सीनेशन सेशन किए। 19 जनवरी को संख्या बढ़ाकर 3,800 सेशन किए। 22 जनवरी को 6,200 सेशन किए। 25 जनवरी को 7,700 वैक्सीन सेशन किए। आज 9,000 केंद्रों पर वैक्सीन देने की प्रकिया चल रही है।