Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आयकर विभाग ने मीडिया क्षेत्र के दिग्गज राघव बहल के परिसरों की तलाशी ली

आयकर विभाग ने मीडिया क्षेत्र के दिग्गज राघव बहल के परिसरों की तलाशी ली

आयकर विभाग ने गुरुवार को कथित कर चोरी से जुड़े एक मामले में मीडिया क्षेत्र के दिग्गज राघव बहल के परिसरों की तलाशी ली।

Written by: Bhasha
Published on: October 11, 2018 12:00 IST
Raghav Bahl- India TV Hindi
Raghav Bahl

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने गुरुवार को कथित कर चोरी से जुड़े एक मामले में मीडिया क्षेत्र के दिग्गज राघव बहल के परिसरों की तलाशी ली। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक राघव बहल के साथ ही कुछ अन्‍य लोगों के परिसरों की भी तलाशी ले रही है।

अधिकारियों ने बताया कि अधिकारियों की एक टीम ने गुरुवार तड़के नोएडा स्थित बहल के आवास पर छापा मारा और जिस मामले की जांच की जा रही है उससे संबंधित दस्तावेज तथा अन्य सबूत तलाश रहे हैं। 

ऐसा माना जा रहा है कि विभिन्न लोगों द्वारा कर चोरी किये जाने के मामले से जुड़ी जांच के संबंध में कुछ अन्य लोगों के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है। बहल समाचार पोर्टल ‘क्विंट’ और ‘नेटवर्क 18’ समूह के संथापक और जाने-माने मीडिया कारोबारी हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement