Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इमरान खान ने पीएम मोदी को किया फोन, मिलकर काम करने की जताई इच्छा

इमरान खान ने पीएम मोदी को किया फोन, मिलकर काम करने की जताई इच्छा

Imran Khan speaks to PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलिफोन कॉल और जीत की बधाई के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का धन्यवाद किया है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 26, 2019 17:25 IST
Imran Khan speaks to PM Modi, expresses desire to work together- India TV Hindi
Imran Khan speaks to PM Modi, expresses desire to work together

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को फोन किया है और लोकसभा चुनावों में जीत की बधाई भी दी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इमरान खान ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलिफोन कॉल और जीत की बधाई के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का धन्यवाद किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि सहयोग तथा इस क्षेत्र की उन्नति और तरक्की के लिए भरोसे और आतंकवाद तथा हिंसामुक्त वातावरण का बनाया जना जरूरी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार की ‘पड़ोसी पहले’ की नीति पर भी बात की।

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि इमरान खान ने दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और उन्नति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई है। इमरान खान ने दोनो देशों की जनता की भलाई के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई है।

इमरान खान के अलावा मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद और नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव नेपाल ने भी प्रधानमंत्री मोदी को फोन पर जीत की बधाई दी है। 

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement