नई दिल्ली। उत्तर भारत में मौसम में अचानक आए बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है जबकि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए नारंगी चेतावनी जारी की गई है। यह चेतावनी 21 और 22 जनवरी के लिए है।
मौसम विभाग के मुताबिक 22 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में कुछेक जगहों पर भारी से बहुत भारी बर्फबारी हो सकती है। उत्तराखंड में भी 22 जनवरी को ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। इन राज्यों के मैदानी इलाकों में भारी बरसात के साथ ओलावृष्टि होने की चेतावनी भी जारी हुई है।
इनके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में भी ओले गिरने के साथ तेज बरसात की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिमी विक्षोप की वजह से मौसम में अचानक ये बदलाव आया है जिस वजह से पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तेज बरसात और ओलावृष्टि की चेतावनी है।