Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मौसम विभाग ने मुंबई और कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की

मौसम विभाग ने मुंबई और कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की

मौसम विभाग ने यहां अगले तीन दिन में मुंबई और तटीय कोंकण इलाके में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि कोंकण और गोवा के जिलों के सुदूर इलाकों में कल से 72 घंटे तक भारी बारिश होने की संभावना है।

Reported by: Bhasha
Updated : September 17, 2017 17:02 IST
heavy rain
heavy rain

मुंबई: मौसम विभाग ने यहां अगले तीन दिन में मुंबई और तटीय कोंकण इलाके में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि कोंकण और गोवा के जिलों के सुदूर इलाकों में कल से 72 घंटे तक भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों समेत दक्षिणी कोंकण के प्रशासन को कल और मंगलवार को भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने उत्तरी कोंकण के सुदूर इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है। उत्तरी कोंकण में मुंबई क्षेत्र, पालघर और रायगढ़ जिले आते हैं।

विभाग ने कहा कि मध्य महाराष्ट्र के कई स्थानों पर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। मराठवाड़ा के कई स्थानों पर और पड़ोसी गुजरात के कई सुदूर इलाकों में छींटे पड़ेंगे।

बीते 29 अगस्त को मुंबई में 24 घंटे में 331 मिमी बारिश हुई थी, जिससे महानगर का सामान्य जीवन पंगु हो गया था। रेल की पटरियों के पानी में डूब जाने की वजह से उपनगरीय रेल सेवाएं निलंबित कर दी गईं और 12 घंटे से ज्यादा समय तक लोग दफ्तरों और रेलवे स्टेशनों पर फंसे रहे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement