नई दिल्ली: वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक श्रृंखला मार्च के पहले हफ्ते तक पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करती रहेगी। इसके चलते जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में सोमवार से बारिश और हिमपात की आशंका है। जम्मू-कश्मीर के साथ ही लद्दाख में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की आशंका है। यही नहीं हिमाचल प्रदेश में भी एक-दो स्थानों पर बारिश या बर्फबारी देखने का मिल सकती है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से 22 फरवरी से मौसम में नमी रहने की संभावना है। इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश या हिमपात की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 21 और 22 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में जबकि 22, 23 और 26 फरवरी को उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते गरज चमक और तेज हवा के साथ विभिन्न इलाकों में ओलावृष्टि होने की आशंका है।
वहीं मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काइमेट वेदर की मानें तो मार्च के पहले सप्ताह में मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी होगी। इस दौरान हवा की दिशा भी उत्तर-पश्चिमी होगी। तब तापमान में गिरावट आएगी और कई दिनों तक सर्दी का एहसास होगा। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 10.1 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उत्तर प्रदेश के पूर्वी भागों पर भी हवाओं में एक चक्रवाती सिस्टम भी बना हुआ है। साथ ही केरल के तटीय भागों से लेकर गुजरात तक अरब सागर में एक ट्रफ सक्रिय है। इसके चलते कर्नाटक, तमिलनाडु, पुड्डूचेरी, आंध्र प्रदेश और केरल में बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं। मौसम में यह बदलाव अगले तीन दिनों में देखा जा सकता है।
वहीं मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तराखंड के चमोली जिले में 22 फरवरी से मौसम में बदलाव नजर आ सकता है। 22, 23 और 24 फरवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बर्फबारी की गतिविधियां नजर आ सकती हैं। मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ ओले पड़ने की भी चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल
- ग्रीस की मीडिया का बड़ा दावा, पाकिस्तान का साथ देने के लिए कश्मीर में तुर्की उठाने जा रहा यह कदम
- पड़ोसी ने खेत जाने का रास्ता किया बंद, महिला ने राष्ट्रपति से कहा-मुझे हेलीकॉप्टर के लिए लोन दिलवाएं
- पाकिस्तान में एक और सर्जिकल स्ट्राइक, इस देश ने अंदर घुसकर आतंकियों को मारा