Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. IMD Weather Forecast: इस राज्य में शुक्रवार को हो सकती है बारिश

IMD Weather Forecast: इस राज्य में शुक्रवार को हो सकती है बारिश

IMD Alert: कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में रात का तापमान फ्रीजिंग पॉइंट (Freezing Point) के करीब या उससे ऊपर बना रहा। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) में शुक्रवार को बारिश (Rain) होने या बर्फबारी (Snowfall) होने की संभावना जताई है।

Edited by: IANS
Updated on: February 24, 2021 11:12 IST
imd alert jammu kashmir ladakh rains weather forecast snowfall update  IMD Weather Forecast: इस राज्- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) IMD Weather Forecast: इस राज्य में शुक्रवार को हो सकती है बारिश (Representational Image)

श्रीनगर. कश्मीर घाटी में तापमान भले कुछ बढ़ा है लेकिन अभी यहां ठंड का सितम जारी है। पूरी कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में रात का तापमान फ्रीजिंग पॉइंट (Freezing Point) के करीब या उससे ऊपर बना रहा। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) में शुक्रवार को बारिश (Rain) होने या बर्फबारी (Snowfall) होने की संभावना जताई है।

पढ़ें- भारतीय रेलवे ने किया लंबी दूरी की कई ट्रेनों का ऐलान, देखिए लिस्ट, जानिए रूट, टाइम और स्टॉपेज

पढ़ें- क्या राहुल गांधी ने किया उत्तर भारतीयों का अपमान? BJP ने लगाया आरोप

मौसम विभाग (IMD) के अधिकारी ने कहा, "25 और 26 फरवरी के दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी (Rainfall & Snow) की संभावना है। इसके कारण बेनिहाल-रामबन, जोजिला, मुगल रोड आदि पर सड़कों में फिसलन रह सकती है, जिससे उड़ानों के संचालन पर असर पड़ सकता है।"

पढ़ें- कार्यक्रम में बवाल के बाद बोले संजीव बालियान- सपा, रालोद कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, मस्जिदों से हुआ ऐलान
पढ़ें- जबलपुर में पढ़ाई कर रही लड़की सागर में मिली, हिंदू संगठनों का दावा- दूसरे समुदाय के युवक ने बनाया था बंधक

इस बीच श्रीनगर में दिन का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री, पहलगाम में 0.1 डिग्री और गुलमर्ग में 0 डिग्री दर्ज किया गया। लद्दाख के लेह में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 7.2, कारगिल में माइनस 7.4 और द्रास में माइनस 8.9 डिग्री रहा। वहीं जम्मू में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री, कटरा में 12.5, बटोटे में 6.9, बेनिहाल में 4.2 और भद्रवाह में 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पढ़ें- दुश्मन का कत्ल करने के लिए बाप-बेटे ने खुद कराई उसकी जमानत!
पढ़ें- IMD Alert: वीकेंड में लौट सकती है ठंड, पहाड़ों में बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों में बारिश का अनुमान

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement