Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने यहां दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 10, 2020 17:12 IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने यहां दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं। दरअसल, यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। 

इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार जादौन की ई-टीम तथा थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में अवैध असलहा की ऑन डिमांड सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें ऑनडिमांड असलहों की सप्लाई करने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद हुए है।

अवैध असलहा की ऑन डिमांड सप्लाई करने वाले इस अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली टीम को एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा 20000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। इस टीम में प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, उप-निरीक्षक राम मेहर, प्रदीप शर्मा, विपिन कुमार, हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल आशुतोष सिंह और विकास बालियान थे।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम आरिफ और आमिर है। आरिफ गाजियाबाद के चिरोड़ी थाना के लोनी और आमिर बागपत के खेड़ी थाना के बडौत का रहने वाला है। इनके पास से 2 पिस्टल (32 बोर), 7 तमंचा (315 बोर), 1 पौना मस्कट (315 बोर) और 2 अदद पौना (12 बोर) बरामद किए गए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement