नई दिल्ली, भूकंप के संबंध में सोशल मीडिया और संदेशों के द्वारा जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, लोगों को उन पर विश्वास नहीं करना चाहिए। यह बात दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कही। रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में कहा, "सोशल मीडिया पर इस तरह के संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं कि रात के नौ बजे भूकंप आएगा, या आठ बजे भूकंप आएगा।"
उन्होंने कहा, "इस तरह की अफवाहों को नजरअंदाज किया जाना चाहिए। इनका कोई आधार नहीं है और अगर किसी प्रकार की आधिकारिक सूचना होगी (भूकंप के संबंध में) तो सरकार इस पर कार्रवाई करेगी।"
सोशल मीडिया और संदेशों के माध्यम से भूकंप आने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं, साथ ही भूकंप के आने का अनुमानित समय भी बताया जा रहा है।
इसी तरह का एक संदेश रविवार को वायरल हो रहा था जिसमें लिखा था, "उत्तर भारत में शाम को 8.06 बजे अगला भूकंप आएगा। नासा से खबर आ रही है कि इस भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 8.2 होगी। कृपया इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक प्रसारित करें।"