Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Madhya Pradesh: पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए IG ने वायरलेस सेट पर गाया "हम होंगे कामयाब" गाना

Madhya Pradesh: पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए IG ने वायरलेस सेट पर गाया "हम होंगे कामयाब" गाना

कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर इंदौर में लागू कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी पर तैनात 3,000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिये बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को अनूठी पहल की।

Written by: Bhasha
Published on: April 12, 2020 18:02 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV प्रतीकात्मक तस्वीर

इंदौर (मध्य प्रदेश): कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर इंदौर में लागू कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी पर तैनात 3,000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिये बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को अनूठी पहल की। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विवेक शर्मा ने "गीत हम गायेंगे, कोरोना तुम्हें हरायेंगे" अभियान की शुरूआत के दौरान मशहूर गाना "हम होंगे कामयाब एक दिन" वायरलेस सेट पर गाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शर्मा ने कहा, "इंदौर में कर्फ्यू ड्यूटी पर 3,000 से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात हैं। मैंने उनका हौसला बढ़ाने के लिये गीत गाया। इसके साथ ही, उन्हें कहा कि ड्यूटी के दौरान वे जनता के प्रति संवेदनशील बने रहें और खुद को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के पूरे उपाय भी करें।" आईजी ने पुलिसकर्मियों को यह सलाह भी दी कि कर्फ्यू तोड़कर बेवजह बाहर घूमने वाले आम लोगों के खिलाफ बल प्रयोग या सख्त कानूनी कदम उठाने के बजाय वे उनमें सुधार के लिये कुछ नवाचारी कदम उठा सकते हैं।

उन्होंने कहा, "ऐसे लोगों को शहर के प्रमुख स्थानों पर कुछ समय के लिये तैनात किया जा सकता है ताकि उन्हें पता चले कि कर्फ्यू के दौरान पुलिस का काम आसान नहीं है।" शर्मा ने एक अन्य सुझाव का जिक्र करते हुए कहा कि कर्फ्यू का उल्लंघन करते पकड़े गये लोगों से माफी मंगवाकर इसका वीडियो उनके संपर्क के लोगों को भेजे जा सकते हैं ताकि उन्हें नियम-कानून तोड़ने पर शर्मिंदगी महसूस हो सके।

आईजी बताया कि "गीत हम गायेंगे, कोरोना तुम्हें हरायेंगे" अभियान के तहत शहर के सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी हर रोज सुबह 11:00 बजे दो मिनट के लिये वायरलेस सेट पर उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान हौसला बढ़ाने वाले गीत गाये जाने के साथ मौजूदा हालात को लेकर अनुभव साझा किये जायेंगे और खासकर इलाके में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों से सुझाव लिये जायेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement