Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पंचकुला: IFS ऑफिसर की पांचवी मंजिल से गिरकर मौत, हादसा या आत्महत्या?

पंचकुला: IFS ऑफिसर की पांचवी मंजिल से गिरकर मौत, हादसा या आत्महत्या?

पंचकुला: यहां एक आईएफएस अधिकारी अजय कादियान की होटल की पांचवी मंजिल से गिर कर मौत हो गई। पहली नज़र में ख़ुदकुशी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि खुदकुशी की कोई वजह सामने नहीं

India TV News Desk
Updated : June 10, 2016 10:26 IST
ifs officer
ifs officer

पंचकुला: यहां एक आईएफएस अधिकारी अजय कादियान की होटल की पांचवी मंजिल से गिर कर मौत हो गई। पहली नज़र में ख़ुदकुशी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि खुदकुशी की कोई वजह सामने नहीं आई। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है।

पंचकुला के सेक्टर पांच के होटल बेला विस्टा की पांचवीं मंजिल से गिरकर आईएफएस ऑफिसर अजय कादयान की मौत हो गई। इस पांच मंजिला होटल की सबसे ऊपरी मंजिल पर ही स्विमिंग पूल है और बताया जा रहा है कि अजय कादयान पिछले तीन दिनों से यहीं स्विमिंग करने आ रहे थे। गुरुवार को भी शाम साढ़े पांच बजे के करीब उन्होंने यहां स्विमिंग की और फिर थोड़ी देर बाद ही उनकी मौत की खबर आई।

हादसे के बाद अजय कादयान के परिवार और पुलिस की टीम होटल पहुंच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है हालांकि शुरूआती जांच में इसे सुसाइड का मामला माना जा रहा है लेकिन कोई सबूत नहीं होने की वजह से पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।

पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि कैमरे की रिकॉर्डिंग में अजय कादयान गिरते हुए तो दिख रहे हैं लेकिन वो कैसे गिरे ये पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस के अनुसार मौत से ठीक पहले कादयान की स्विमिंग पूल के इंस्ट्रक्टर से बात भी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने कादयान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस केस के हर पहलू की जांच कर रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement