पंचकुला: यहां एक आईएफएस अधिकारी अजय कादियान की होटल की पांचवी मंजिल से गिर कर मौत हो गई। पहली नज़र में ख़ुदकुशी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि खुदकुशी की कोई वजह सामने नहीं आई। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है।
पंचकुला के सेक्टर पांच के होटल बेला विस्टा की पांचवीं मंजिल से गिरकर आईएफएस ऑफिसर अजय कादयान की मौत हो गई। इस पांच मंजिला होटल की सबसे ऊपरी मंजिल पर ही स्विमिंग पूल है और बताया जा रहा है कि अजय कादयान पिछले तीन दिनों से यहीं स्विमिंग करने आ रहे थे। गुरुवार को भी शाम साढ़े पांच बजे के करीब उन्होंने यहां स्विमिंग की और फिर थोड़ी देर बाद ही उनकी मौत की खबर आई।
हादसे के बाद अजय कादयान के परिवार और पुलिस की टीम होटल पहुंच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है हालांकि शुरूआती जांच में इसे सुसाइड का मामला माना जा रहा है लेकिन कोई सबूत नहीं होने की वजह से पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।
पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि कैमरे की रिकॉर्डिंग में अजय कादयान गिरते हुए तो दिख रहे हैं लेकिन वो कैसे गिरे ये पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस के अनुसार मौत से ठीक पहले कादयान की स्विमिंग पूल के इंस्ट्रक्टर से बात भी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने कादयान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस केस के हर पहलू की जांच कर रही है।