Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अगर बनाना चाहते इंप्रैसिव बायोडाटा, तो अपनाएं ये तरीके

अगर बनाना चाहते इंप्रैसिव बायोडाटा, तो अपनाएं ये तरीके

नई दिल्ली: एक समझदार प्रत्याशी जानता है कि अच्छा बायोडाटा ही एक अच्छी नौकरी के लिए जरूरी होता है। आपके अनुभव, पढ़ाई और काम के अलावा एक अच्छा बायोडाटा आपको एक अलग पहचान देता है

India TV News Desk
Published on: January 12, 2016 10:33 IST

resume

resume

बायोडाटा लिखने के टिप्स:
1. आपको अपने उद्देश्यों का पता होना चाहिए:
. आपको किस तरह की नौकरी करनी है? और इस जॉब के लिए किन चीजों की जरूरत होगी।
. इन सभी चीजों को अपने दिमाग में रखकर अपना बायोडाटा तैयार करें। ताकि साक्षात्कारकर्ता को पढ़ते ही लगे की उसे आप जैसे व्यक्ति की ही तलाश है।

2. अपनी सभी जानकारी संकलित करें:
अपनी सभी शैक्षणिक इतिहास, सेमीनार, अपलब्धियां, और पाठ्येतर गतिविधियों की एक सूची बना लें।
. ध्यान रहें की आपको सभी की डेट सही तरह से याद हो। पसंद ना पसंद और माता पिता से संबंधित जानकारी ना दें।
. छोटी-छोटी हैडिंग के जरिए अपनी शिक्षा, कार्य अनुभव, उपलब्धियों के बारे में लिखें।

3. शुरूआत अपने नाम और संपर्क से करें:
. अपना पूरा नाम, घर का पता, मोबाईल नंबर और ईमेल का पता लिखें।
. बायोडाटा में मेरिटल स्टेटस, लिंग, जाति, माता का नाम और उनके कार्य के बारे में ना लिखें

4. अपने रोजगार के विवरण लिखें:
आप ने जितनी भी जॉब की हैं और जो आप हाल में कर रहें हैं सभी के बारे में लिखें साथ ही कंपनी का नाम और अपनी पोजिशन के बारे में भी लिखें।
. हमेशा बुलेट प्वाइंट का इस्तेमाल करें, जॉब के बारे में लिखें, पूराने ऑफिस में आपको क्या जिम्मेदारियां दी गई थी उसके बारे में भी लिखें।
. अपनी उपलब्धियों और जिम्मेदारियों को उजागर करें।

5. अपनी शिक्षा की सूची का विवरण करें:

 

अपनी उच्च शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा के बारे में पूरी जानकारी दें।अगर आप नई-नई नौकरी कर रहें है तो यदि आपने कॉलेज के दिनों में कोई खास काम किया है तो उसके बारे में भी लिखें।
. अपनी सभी प्रकार की क्रियाओं के बारे में भी आप लिख सकते हैं।

6. अपनी कुशलताओं को भी शामिल करें:
अगर आपने कम्प्यूटर का कोई कोर्स किया है या किसी दूसरी भाषा का आपको ज्ञान है या आप जिस भी काम को अच्छे से कर सकते है उसके बारे में लिखें।

7. संदर्भ:

 

ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको संदर्भ लिखना जरूरी है लेकिन अगर आप लिखना चाहते हैं तो ऐसे लोगों का नाम लिखें जो आपको अच्छे से जानते हैं और जो आपके बारे में किसी को अच्छा बता सकते हैं।
. अपने संदर्भ का फोन नंबर आवश्य दें।

8. विविध:

 

छोटी और मतलब की बात लिखें।
. कोई भी व्यक्ति बायोडाटा को पढ़ने के लिए 30 सेकेंड का समय लेता है तो जितना हो सकें अपने बायोडाटा को छोटा बनाए और जरूरी बातें लिखें।
. आपका बायोडाटा केवल दो पेज का होना चाहिए।
. किसी भी जरूरी बात लिखने के लिए बड़े अक्षरों का इस्तेमाल करें।
. बायोडाटा के लिए A-4 साईज शीट का इस्तेमाल करें। किसी रंगीन पेपर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
.  प्रभावशाली शब्दों का प्रयोग करें।
. बायोडाटा में अपने शब्दों को चैक कर लें।
. बायोडाटा बनाने के बाद किसी दूसरे व्यक्ति से पढ़वाए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement