Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अगर पाकिस्तान के पास भारतीय पायलट हैं तो ये हमारे लिए कितनी चिंता की बात है?

अगर पाकिस्तान के पास भारतीय पायलट हैं तो ये हमारे लिए कितनी चिंता की बात है?

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने दो भारतीय पायलटों को हिरासत में लेने की बात भी कही। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि हमारा सिर्फ एक पायलट मिसिंग है, और पाकिस्तान जो दावा कर रहा है उसकी क्या सच्चाई है, इसकी जांच चल रही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 27, 2019 17:23 IST
Mirage 2000 fighter jet (File picture)
Image Source : PTI Mirage 2000 fighter jet (File picture)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने दो भारतीय पायलटों को हिरासत में लेने की बात भी कही। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि हमारा सिर्फ एक पायलट मिसिंग है, और पाकिस्तान जो दावा कर रहा है उसकी क्या सच्चाई है, इसकी जांच चल रही है। मिसिंग पायलट क्रैश हुए MiG-21 का ही है। लेकिन, अगर पाकिस्तान के पास वाकई कोई भारतीय पायलट है, जिसे उसने आज सुबह हुई कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिया है। तो ये कितनी चिंता का विषय है? इस सवाल का जवाब एयर मार्शल (रिटायर्ड) एसबीपी सिन्हा ने दिया है। 

एयर मार्शल (रिटायर्ड) एसबीपी सिन्हा ने कहा कि अगर पाकिस्तान इस बात का ऐलान नहीं करता कि उसके पास भारत का कोई पायलट है तब तो चिंता की बात हो सकती थी लेकिन अभी ज्यादा चिंता करने की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के इस बात का ऐलान करने के बाद हमें इस बात के लिए आश्वस्त रहना चाहिए कि वो (पायलट) सुरक्षित हैं और सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तानी सरकार ने इसका ऐलान नहीं किया होता तो चिंता की बात हो सकती थी।

उन्होंने कहा कि अगर एक बार पाकिस्तान ने मान लिया कि हमारे पायलट उनके पास हैं तो उनकी सुरक्षा पाकिस्तान के जिम्मे है। एयर मार्शल (रिटायर्ड) एसबीपी सिन्हा ने कहा कि जेनेवा कन्वेंशन के हिसाब से पाकिस्तान आर्मी पायलट से सिर्फ उनका नाम, सर्विस नम्बर और यूनिट के बारे में पूछ सकती है,  इससे ज्यादा पायलट से कुछ पूछताछ नहीं की जा सकती है। उन्हेंने कहा कि पाकिस्तान को पायलट को मेडिकल हैल्प भी देनी होगी।

बता दें कि भारतीय वायुसेना की बालाकोट में स्थित आतंकी संगठनों पर कार्रवाई के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और इसीलिए पाकिस्तानी जेट ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। लेकिन, भारतीय विमानों ने उन्हें पीछे खदेड़ दिया। 

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा आज सुबह पाकिस्तान की ओर से आर्मी कैंप पर हमले की कोशिश हुई। हमने पाकिस्तान का फाइटर जेट मार गिराया है। हालांकि, हमारा एक MiG-21 क्रैश हुआ है। हमारा एक पायलट मिसिंग है, जिसकी जांच हो रही है। वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उसने भारत के दो फाइटर जेट को गिरा दिया है, जिसके पायलट उसके पास है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement