काहिरा, पश्चिमी सीरिया में बुधवार सुबह एक झड़प के दौरान कम से कम 30 सीरियाई विद्रोही और इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 12 आतंकवादी मारे गए। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे ने एसओएचआर के हवाले से कहा कि आईएस के आतंकवादी एक बड़े भूभाग पर फिर से नियंत्रण करने और कुछ इस्लामिक समूह सहित प्रतिद्वंद्वी विद्रोहियों के आपूर्ति मार्गो में कटौती करने में कामयाब रहे।
यह झड़प मध्य प्रांत होम्स के निकट अल-कालामाउन के बाहरी इलाके में स्थित अल माहसा में हुई।
आईएस ने इससे पहले अल-कालामाउन में हमले किए थे।
उत्तर में स्थित अलेप्पो तथा अल-हसाकाह में हाल में हुई हार के बाद आईएस ने मध्य सीरिया व दमिश्क में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।