Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देश को मिला पहला राफेल फाइटर जेट, 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना में होगा शामिल

देश को मिला पहला राफेल फाइटर जेट, 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना में होगा शामिल

भारतीय वायुसेना की नयी ताकत की तारीख का ऐलान हो गया है। राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना को मिलने जा रहा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 21, 2019 0:05 IST
IAF received its first ‘acceptance’ Rafale combat aircraft from Dassault Aviation
Image Source : ANI IAF received its first ‘acceptance’ Rafale combat aircraft from Dassault Aviation

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना की नयी ताकत की तारीख का ऐलान हो गया है। भारतीय वायुसेना ने पहला कॉम्बैट एयरक्राफ्ट फ्रांस स्थित दसॉल्ट एवियेशन के निर्माण ईकाई से हासिल कर लिया है। एएनआई सूत्रों को मिली जानकारी के मुताबिक पहले एयरक्राफ्ट का टेल नंबर आरबी-01 है और इसे भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल वीआर चौधर के नेतृत्व वाली भारतीय वायुसेना के अफसरों की टीम ने हासिल किया। 

भारत और फ्रांस के बीच राफेल एयरक्राफ्ट के लिए 60 हजार करोड़ की डील साइन हुई है। सूत्रों ने बताया कि पहला एयरक्राफ्ट एक असेपटेंस मोड के तहत हासिल किया जाएगा और फ्रांस में करीब सात महीने तक इसका ट्रायल और टेस्ट होगा। 

आधिकारिक रूप से 8 अक्टूबर को इस एयरक्राफ्ट को भारतीय वायुसेना में शामिल कर लिया जाएगा जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस का दौरा करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नये एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदोरिया की मौजूदगी में राफेल भारतीय वायुसेना को हैंडओवर किया जाएगा। 19 सितंबर यानी कल ही राफेल की डिलीवरी का डिप्टी एयर चीफ वीआर चौधरी को Acceptance मिला है। किसी भी विमान या हथियार के मिलने से पहले औपचारिक तौर पर ‘acceptance’ होता है। लेकिन तमाम तरह के परीक्षणों के बाद इन विमानों की आपूर्ति मई 2020 से ही शुरू होगी। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail