Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हरियाणा के केजीपी एक्सप्रेसवे पर वायुसेना का हेलीकॉप्टर आपातकालीन परिस्थितियों में उतरा

हरियाणा के केजीपी एक्सप्रेसवे पर वायुसेना का हेलीकॉप्टर आपातकालीन परिस्थितियों में उतरा

भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार को हरियाणा के कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे पर आपातकालीन स्थितियों में उतारना पड़ा। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 26, 2020 19:00 IST
IAF helicopter makes emergency landing on expressway in Haryana
Image Source : PTI IAF helicopter makes emergency landing on expressway in Haryana

चंडीगढ़: भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार को हरियाणा के कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे पर आपातकालीन स्थितियों में उतारना पड़ा। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी कर्मियों के सुरक्षित होने की सूचना मिली है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘एक चीता हेलीकॉप्टर हिंडन से वायु सेना के नियमित काम के लिए हलवारा की ओर बढ़ रहा था। हिंडन से आगे हेलीकॉप्टर में तकनीकी गड़बड़ी उत्पन्न होने के कारण हेलीकॉप्टर को एक्सप्रेसवे पर उतारना पड़ा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘पायलटों द्वारा की गई कार्रवाई त्वरित और सही थी। किसी भी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। तकनीकी गड़बड़ी सुधारने के बाद हेलीकॉप्टर ने हिंडन से तुरंत उड़ान भरी । हिंडन में हेलीकॉप्टर को सुरक्षित रूप से वापस लाया गया।’’ सोनीपत के सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया, “भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर को कुछ तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन स्थितियों में उतारना पड़ा। पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाहन सहित पुलिसकर्मी मौके पर भेजे गए। बाद में, वायुसेना के इंजीनियरों ने हेलीकॉप्टर की तकनीकी गड़बड़ी ठीक की और दो घंटे के बाद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी।’’ 

हेलीकॉप्टर को सोनीपत से लगभग 10-12 किमी दूर केजीपी या ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर उतारा गया था। कुमार ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क के उस हिस्से पर वाहनों का आवागमन रोक दिया जहां हेलीकॉप्टर उतरा था। उन्होंने कहा, ‘‘किसी को भी हेलीकॉप्टर के पास जाने की इजाजत नहीं थी। हेलीकॉप्टर के हटते ही वाहनों का आवागमन बहाल हो गया।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement