चंडीगढ़: भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार को हरियाणा के कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे पर आपातकालीन स्थितियों में उतारना पड़ा। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी कर्मियों के सुरक्षित होने की सूचना मिली है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘एक चीता हेलीकॉप्टर हिंडन से वायु सेना के नियमित काम के लिए हलवारा की ओर बढ़ रहा था। हिंडन से आगे हेलीकॉप्टर में तकनीकी गड़बड़ी उत्पन्न होने के कारण हेलीकॉप्टर को एक्सप्रेसवे पर उतारना पड़ा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पायलटों द्वारा की गई कार्रवाई त्वरित और सही थी। किसी भी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। तकनीकी गड़बड़ी सुधारने के बाद हेलीकॉप्टर ने हिंडन से तुरंत उड़ान भरी । हिंडन में हेलीकॉप्टर को सुरक्षित रूप से वापस लाया गया।’’ सोनीपत के सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया, “भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर को कुछ तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन स्थितियों में उतारना पड़ा। पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाहन सहित पुलिसकर्मी मौके पर भेजे गए। बाद में, वायुसेना के इंजीनियरों ने हेलीकॉप्टर की तकनीकी गड़बड़ी ठीक की और दो घंटे के बाद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी।’’
हेलीकॉप्टर को सोनीपत से लगभग 10-12 किमी दूर केजीपी या ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर उतारा गया था। कुमार ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क के उस हिस्से पर वाहनों का आवागमन रोक दिया जहां हेलीकॉप्टर उतरा था। उन्होंने कहा, ‘‘किसी को भी हेलीकॉप्टर के पास जाने की इजाजत नहीं थी। हेलीकॉप्टर के हटते ही वाहनों का आवागमन बहाल हो गया।’’