नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना के कई फाइटर जेट ने बार्डर के आस-पास के इलाकों में गुरुवार को देर रात बड़ा अभ्यास किया। इस अभ्यास के कारण बार्डर के पास वाले इलाकों में लोगों को धमाकों की आवाज सुनाई दी थी। जिसके बाद स्थानीय लोग दहशत में आ गए। दो दिन पहले पाकिस्तानी की वायुसेना ने भी पाक अधिकृत कश्मीर में इस तरह का अभ्यास किया था।
एयरफोर्स के इस अभ्यास को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। इस अभ्यास के दौरान भारतीय वायुसेना के जेट विमानों ने अमृतसर सहित सीमावर्ती जिलों में सुपरसोनिक गति से उड़ान भरी और अपनी तैयारियों का जायजा लिया।
14 फरवरी को कश्मीर में हुए पुलवामा आतंकी हमले और फिर 26 फरवरी को पाक के बालाकोट में आतंकी शिविरों पर वायुसेना के हमले के बाद दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसके बाद 27 फरवरी को पाक के लड़ाकू विमान एफ-16 ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी।