Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ईरान से भारत पहुंचे 58 भारतीय तीर्थयात्री, गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर

ईरान से भारत पहुंचे 58 भारतीय तीर्थयात्री, गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर

ईरान से रवाना हुआ सी—17 ग्लोबमास्टर भारतीय तीर्थयात्रियों को लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में लैंड कर गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 10, 2020 10:53 IST
Iran Globe Master
Iran Globe Master

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक सैन्य परिवहन विमान कोरोना वायरस प्रभावित ईरान से 58 भारतीय नागरिकों को लेकर मंगलवार को वापस लौटा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। विमान सी-17 ग्लोबमास्टर को सोमवार की शाम तेहरान भेजा गया था। ईरान में लगभग दो हजार भारतीय रह रहे हैं। ईरान में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘आईएएफ का विमान उतरा है। मिशन पूरा हुआ। अगले पर।’’ इससे पहले एक ट्वीट में उन्होंने कहा था, ‘‘ईरान से 58 भारतीय तीर्थयात्रियों का पहला जत्था वापस लाया जा रहा है। आईएएफ सी-17 ने तेहरान से उड़ान भरी है और जल्द ही इसके हिंडन उतरने की उम्मीद है।’’ 

गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर विमान उतरा जहां से यात्रियों को एक चिकित्सा केन्द्र ले जाया गया। ताजा खबरों के अनुसार ईरान में कोरोना वायरस से 237 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सात हजार लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। पिछले दो सप्ताह में सी-17 ग्लोबमास्टर द्वारा इस तरह का यह दूसरा अभियान है। भारतीय वायुसेना के विमान से 27 फरवरी को 76 भारतीय नागरिकों और 36 विदेशियों को चीनी शहर वुहान से वापस लाया गया था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement