Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रणबीर कपूर के साथ डेटिंग की अफवाहों पर आलिया ने कहा, 'अपने रिश्ते के बारे में जनता के बीच अफवाहों को मैं कभी स्वीकार नहीं करूंगी'

रणबीर कपूर के साथ डेटिंग की अफवाहों पर आलिया ने कहा, 'अपने रिश्ते के बारे में जनता के बीच अफवाहों को मैं कभी स्वीकार नहीं करूंगी'

बॉलीवुड की अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा है कि वह अपने सह अभिनेता रणबीर कपूर के साथ रिश्ते की बात से 'न तो इनकार करती हैं और न ही इसे स्वीकार करती हैं'।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 12, 2018 23:24 IST
'I will never accept rumours about my relationship status in public’, Alia Bhatt reacts to dating ru
Image Source : INDIA TV 'I will never accept rumours about my relationship status in public’, Alia Bhatt reacts to dating rumours with Ranbir Kapoor

नई दिल्ली, 12 मई: बॉलीवुड की अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा है कि वह अपने सह अभिनेता रणबीर कपूर के साथ रिश्ते की बात से 'न तो इनकार करती हैं और न ही इसे स्वीकार करती हैं'। रणबीर के साथ आलिया के कथित रिश्तों को लेकर अफवाहों का दौर इस साल के शुरुआत में उस समय शुरू हुआ जब उनकी आनेवाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग शुरू हुई।

'आप की अदालत' शो में आलिया भट्ट ने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा से कहा, 'मैं अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में सार्वजनिक तौर पर बात करना पसंद नहीं करती हूं। अगर मेरे बारे में अफवाहें हैं तो मुझे इनसे प्रभावित नहीं होना चाहिए। अगर इन अटकलों में कुछ सच्चाई है तो फिर जाहिर है कि इससे मुझे परेशान नहीं होना चाहिए। न ही मैं इसे स्वीकार करना चाहती हूं और न ही इसे इनकार करूंगी।'

उन्होंने कहा, 'फिर भी अगर खबरें किसी भी मायने में सही नहीं है तो जाहिर तौर पर मैं खुद को स्पष्ट करने के लिए लोगों के बीच आऊंगी। लेकिन मेरे रिश्तों को लेकर सार्वजनिक तौर पर अगर अफवाहें फैलाई जाती हैं तो यह मुझे कतई मंजूर नहीं है।'

आलिया से जब सीधे तौर पर रणबीर कपूर से उनकी गहरी दोस्ती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जैसा कि मैं कह चुकी हूं, मैं इसे न तो इनकार करूंगी और न ही स्वीकार करूंगी'

 
रणबीर कपूर जैसे साथी कलाकार के बारे में आलिया ने कहा, 'वे बड़े प्रतिभावान कलाकार हैं। साथ में काम करने के बाद मैं उन्हें अच्छी तरह से जान पाई। वे एक बेहतरीन इंसान हैं जिनसे मैं अपने जीवन में मिली हूं। वे सेट्स पर और उसके बाहर भी बेहद शांत और आराम से रहते हैं।' 
 
हाल में आई मेघना गुलजार की फिल्म 'राजी' में अभिनय करनेवाली इस 25 साल की अभिनेत्री ने अपने व्यवसायिक और व्यक्तिगत जीवन के कई पहलुओं पर बात की। उन्होंने अपनी ताजा फिल्म 'राजी' को लेकर भी खुलकर बात की और बताया कि 1971 भारत-पाक युद्ध पर बनी इस स्पाई थ्रिलर के निर्माण के दौरान क्या कुछ हुआ। यह फिल्म 11 मई को रिलीज हुई है।

हाल में आलिया ने जोया अख्तर की आने वाली फिल्म 'गली ब्वॉय' के लिए पद्मावत के अभिनेता रणवीर सिंह के साथ शूटिंग पूरी की है। रणवीर जैसे अभिनेता के साथ काम करने के अनुभव को याद करते हुए आलिया ने कहा, 'रणवीर के अंदर गजब की ऊर्जा है। वह अपने काम को लेकर काफी जागरूक और मेहनती हैं। 'पद्मावत' देखने के बाद मैंने उन्हें काफी अलग रूप में देखना शुरू किया।'

बॉलीवुड के बेहद अनुभवी निर्देशक महेश भट्ट की बेटी आलिया ने अपने अबतक के छोटे और सफल करियर में कुल 10 फिल्मों में काम किया जिसमें से 9 फिल्में हिट रहीं। एक फिल्म जो कि बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया नहीं कर पाई वह वर्ष 2015 में रिलीज फिल्म 'शानदार' थी जो उन्होंने शाहिद कपूर के साथ की थी।

आलिया ने खुलासा किया कि 'शानदार' की असफलता से वे बुरी तरह टूट गई थीं। यह फिल्म न तो क्रिटिक्स के स्तर पर बढ़िया कर पाई थी और न ही व्यवसायिक तौर पर यह सफल रही।
 
'राजी को मिलाकर मैंने कुल 10 फिल्में की है। फिल्म 'शानदार' को छोड़कर सभी फिल्मों ने अच्छा किया। 'शानदार' दर्शकों का दिल जीतने में सफल नहीं रही। इस फिल्म की असफलता से मेरा दिल बुरी तरह से टूट गया था। लेकिन मेरे पापा ने मुझे एक बार फिर मजबूती से वापसी के लिए कहा। फिर मैंने अपने आप को हौसला दिया और कपूर एंड संस, उड़ता पंजाब और डियर जिंदगी जैसी फिल्मों से वापसी की।'
 
आलिया ने फिल्म 'राजी' में भारतीय जासूस सहमत की भूमिका अदा की है। फिल्म समीक्षकों द्वारा राजी में आलिया के अभिनय को अबतक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के रूप में पेश किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ वह अगले साल रिलीज होनेवाली फिल्म गली ब्वॉय में भी दिखेंगी। इसके अलावा वह अयान मुकर्जी की ब्रह्मास्त्र में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रही हैं।

'आप की अदालत' में आलिया भट्ट का प्रसारण शनिवार रात 10 बजे इंडिया टीवी पर हुआ। इस शो को रविवार 13 मई सुबह 10 बजे और रात में 10 बजे फिर से प्रसारित किया जाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement