Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मैं जानता हूं कौन ‘शनि’ है जिसने मेरा करियर बर्बाद किया: एकनाथ खडसे

मैं जानता हूं कौन ‘शनि’ है जिसने मेरा करियर बर्बाद किया: एकनाथ खडसे

वरिष्ठ भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री एकनाथ खडसे ने कहा कि उन्हें पता है कि कौन ‘‘शनि’’ है जिसने उनका राजनीतिक करियर बर्बाद कर दिया।

Written by: Bhasha
Published : January 12, 2019 8:38 IST
Eknath khadse (File Photo)
Image Source : PTI Eknath khadse (File Photo)

नई दिल्ली: वरिष्ठ भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री एकनाथ खडसे ने कहा कि उन्हें पता है कि कौन ‘‘शनि’’ है जिसने उनका राजनीतिक करियर बर्बाद कर दिया। हालांकि, उन्होंने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया। खडसे ने कहा कि ‘‘मुझे पता है कि ये शनि कौन है, जब मेरी पार्टी सत्ता में है तब मुझे दरकिनार किया जा रहा है। अब मैं राजनीति से नफरत करने लगा हूं। यदि यह सब करके किसी को खुशी मिलती है तो मैं चुनाव बिल्कुल भी नहीं लड़ूंगा।’’

खडसे राजधानी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे जहां उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोकसभा चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं हूं। रक्षा ताई (खडसे की बहू) ने अच्छा कार्य किया है और वह जनता से सम्पर्क रखने में भी पीछे नहीं हैं। हम उम्मीद करते हैं कि उन्हें टिकट मिलेगा। हालांकि, पार्टी जो भी निर्णय करेगी वह हमें स्वीकार्य होगा।’’

महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री ने कहा कि उन्होंने इस बारे में फैसला नहीं किया है कि विधानसभा चुनाव लड़ना है या नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि कई वर्षों तक कार्य करने और चुनाव जीतने के बाद, मैं इस बारे में सही समय पर फैसला करूंगा कि चुनाव लड़ना है या नहीं।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement