Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महाराष्ट्र में धारा 144 लागू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा, राज्य में कोरोना वायरस ने एक बहुत ही संवेदनशील चरण में प्रवेश किया: उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में धारा 144 लागू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा, राज्य में कोरोना वायरस ने एक बहुत ही संवेदनशील चरण में प्रवेश किया: उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं हर किसी से अनुरोध करना चाहूंगा कि कल सुबह तक जनता कर्फयू जारी रखें। उन्होनें कहा कि कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। अभी 31 मार्च त

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 22, 2020 16:27 IST
I have no option left but to apply Section 144 in Maharashtra: Uddhav Thackeray on Coronavirus
I have no option left but to apply Section 144 in Maharashtra: Uddhav Thackeray on Coronavirus 

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं हर किसी से अनुरोध करना चाहूंगा कि कल सुबह तक जनता कर्फयू जारी रखें। उन्होनें कहा कि कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। अभी 31 मार्च तक  precaution लिए जा रहे है। अगर ज़रूरत पड़ी तो इसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है। उन्होनें कहा कि मेरे पास महाराष्ट्र में धारा 144 लागू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के बाहर किसी भी फ्लाइट को मुंबई में नहीं उतरने दिया जाएगा।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों का प्रतिशत 25 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। 31 मार्च तक केवल आवश्यक कार्यों के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी। उन्होनें कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने एक बहुत ही संवेदनशील और महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश किया है, इसलिए मैं लोगों से इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में सभी सावधानी बरतने का आग्रह करता हूं।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिन्हें होम quaratine किया गया है वो कृप्या अपने घरवालों से भी अलग रहे। किसी के भी संपर्क में ना आये 15 दिन। मुंबई में लोकल, स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसें बंद कर दी गई है। सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 5 फीसदी ही अटेंडेंस होगी। इसके अलावा मंदिर, मस्जिद सब दर्शन के लिए बंद करने के लिए कहा गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement