Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हैदराबाद रेप केस: आरोपी की मां बोली- आपको जो सजा देनी है दो, मेरी भी एक बेटी है

हैदराबाद रेप केस: आरोपी की मां बोली- आपको जो सजा देनी है दो, मेरी भी एक बेटी है

हैदराबाद में पशु चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या के आरोपियों के परिजन सदमे में हैं। उनका कहना है कि उनके बच्चों को अपराध के अनुरूप सजा दी जानी चाहिए। 

Reported by: Bhasha
Published : December 01, 2019 21:57 IST
Rape Photo
Image Source : PTI Women organisations and students hold placards during a protest demanding justice for the rape and murder of a 25-year-old veterinarian, in Hyderabad, Sunday.

हैदराबाद। हैदराबाद में पशु चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या के आरोपियों के परिजन सदमे में हैं। उनका कहना है कि उनके बच्चों को अपराध के अनुरूप सजा दी जानी चाहिए। तीन आरोपियों मोहम्मद उर्फ आरिफ, चेन्नाकेसावुलु और शिवा के परिवार के सदस्यों को देश को हिलाकर रख देने वाली इस घटना में अपने संबंधियों की कथित संलिप्तता के बारे में सुनकर धक्का लगा है। परिजन का कहना है कि उनके बच्चों को उपयुक्त सजा दी जाए।

चार आरोपियों में से एक चेन्नावाकेसावुलु की मां ने कहा, ‘‘आपको जो सजा देनी है उन्हें दो। मेरी भी एक बेटी है।’’ उन्होंने कहा, "आप उसे फांसी पर लटका दीजिये, जान से मार दीजिये या फिर गोली मार दीजिये, अगर मैं कहूं कि मेरा बेटा मुझे वापस ला दीजिये तो क्या आप मेरी सुनेंगे। क्या दूसरे लोग ये नहीं कहेंगे कि आपको (मां को) इतना दर्द है, तो क्या उस महिला को दर्द नहीं हुआ होगा, जिसे जला दिया गया।"

वह आरोपियों को फांसी पर लटकाए जाने की मांग के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब दे रही थीं। एक अन्य आरोपी शिवा की मां ने भी कहा कि इस अपराध के लिये उसे उचित सजा दी जानी चाहिये। उन्होंने कहा, ‘‘ आप कुछ भी कीजिए। केवल भगवान जानता है।’’

आरोपी मोहम्मद के परिजनों ने कहा कि उनका बेटा रात (28 नवंबर) को घर आया और उन्हें बताया कि एक घटना हुई है। मोहम्मद की मां ने कहा, "आप उसे जो चाहे (सजा) दें।" लॉरी का काम करने वाले 20 से 24 साल के चार आरोपियों को यहां पास ही में एक महिला से कथित रूप से बलात्कार और हत्या के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस घटना को लेकर तेलंगाना में कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement